Ananya soch special story: हल्की ठंड के साथ फूलों पर मँडलाने लगता है ये कीट प्राणी..

दिसम्बर के महिने शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी है और हल्की ठंड के साथ फूल खिलने पर इन पर रसपान करते नजर आता है ये कीट प्राणी, आपको इन दिनों अक्सर दिख ही जाएगी.

Ananya soch special story: हल्की ठंड के साथ फूलों पर मँडलाने लगता है ये कीट प्राणी..

Ananya soch: Ananya soch special story

अनन्य सोच। Big Butterfly Month: ठंड अपनी दस्तक दे चुकी है. इसके साथ ही आपको तितलियाँ फूलों पर रसपान करती हुई नजर आ जाती है. ज्ञात हो कि  सितंबर-नवंबर माह को Big Butterfly Month के रूप में मनाया जाता है. कई एक्सपर्ट इन पर रिसर्च कर रहे है और इन्ही रिसर्च के तहत जयपुर के आसपास करीब 66 प्रजाति की तितलियाँ पाई जाती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार तितलियों को जयपुर के आसपास शुष्क पतझड़ी वन यानी साल भर सूखे और बारिश में हरे-भरे रहने वाला मौसम पसंद आता है. 

जानकारी के अनुसार तितलियों को दूसरे शहरों के मुकाबले जयपुर का वातावरण काफी पसंद आता है. इस कारण इनकी संख्या- प्रजाति दोनों बढ़ रही है. जयपुर के बाद उदयपुर व बांसवाड़ा तितलियों को पसंद आ रहा है.

मुख्य बाते जो आपको इनके बारे में जाननी चाहिए

Butterfly अपने आकर्षक colour एवं size के कारण अलग ही पहचान रखते है. तितली की आंख में सैकडों लैंस होते हैं. उद्यानों, बगीचों, खेत व वनों में विचरते फूलों का मकरंद पीती धीमे और तेज उड़ान भरती है. फूल ही नहीं अमलतास, नीम, गैंदा से भी आकर्षित होती है. यह मान्यता है कि तितली सिर्फ फूलों वाले पौधों की और आकर्षित होती है, जबकि ऐसा नहीं है. सभी तितलियों के होस्ट प्लांट होते हैं जिन पर वे अंडे देती है. तितली उन पौधों को प्राथमिकता देती हैं जिनके पत्तों के भक्षण से उसके कैटरपिलर को पोषण मिल सके. आमतौर पर एक तितली का जीवन काल खोल से बाहर आने के बाद 10 से 12 दिन का होता है. 

सूत्रों की जानकारी के अनुसार

-देशभर में  Butterfly की 1400 से अधिक प्रजाति मिलती है. 
-राजस्थान में Butterfly की 120 प्रजाति मिलती है. 

- जयपुर में Butterfly की 66 प्रजाति की मिलती है.