फिल्म रिव्यू: ‘सन ऑफ सरदार 2’ पुराने तड़के के साथ मनोरंजन का नया धमाका

Ananya soch: 'Son of Sardar 2' Review:
अनन्य सोच। अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Son of Sardar 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म 2012 में आई ‘Son of Sardar’ की अगली कड़ी है, और इसमें एक बार फिर दर्शकों को हास्य, एक्शन और पारिवारिक भावनाओं का मिश्रण देखने को मिलता है.
अजय देवगन, रवि किशन, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे और दीपक डोबरियाल की इस फिल्म की खासियत इसका देसी तड़का, पंजाबी म्यूजिक, और संवादों की पंचलाइन हैं. अजय देवगन का एक्शन और टाइमिंग कमाल की है. फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है. वह पंजाबी के जाने-माने डायरेक्टर हैं. फिल्म में मनोरंजन की डोज में कोई कमी नहीं है. यह फिल्म खास तौर पर उन दर्शकों को पसंद आएगी जो मसाला फिल्मों के शौकीन हैं. इस बार फिल्म में पंजाबी, एनआरआई, शादी, कन्फ्यूजन और पाकिस्तान जैसे कुछ की-वर्ड्स देखने को मिलेंगे.
रेटिंग: (3.5/5)