गांधी ने बढ़ाया भारत का मान – TIFF में गूँजी भारतीय कहानी

Ananya soch: Toronto International Film Festival
अनन्य सोच। Toronto International Film Festival (TIFF) में पहली बार किसी भारतीय सीरीज़ को प्रदर्शित किया गया और यह उपलब्धि एप्लॉज एंटरटेनमेंट की सीरीज़ ‘गांधी’ (Applause Entertainment's series 'Gandhi') ने हासिल की. हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस सीरीज़ ने रेड कार्पेट पर भारत का नाम रोशन किया. इस मौके पर निर्देशक हंसल मेहता, अभिनेता प्रतीक गांधी, टॉम फेल्टन, कबीर बेदी, भामिनी ओझा, संगीतकार ए.आर. रहमान और एप्लॉज एंटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर समीअर नायर मौजूद रहे.
फेस्टिवल में दो एपिसोड दिखाए गए, जिनमें युवा गांधी के संघर्ष, असफलताओं और आत्म-खोज की झलक दर्शकों को बेहद करीब से महसूस हुई. समीअर नायर ने कहा कि गांधी बनने से पहले वो मोहन थे—महत्वाकांक्षी, इंसानी कमजोरियों से भरे और निर्णयों से आकार लेते हुए. शानदार अभिनय, गहरी कहानी और ए.आर. रहमान के संगीत ने इस सीरीज़ को यादगार बना दिया. TIFF में ‘गांधी’ की यह प्रस्तुति भारत के लिए गर्व और आगे की सफल यात्रा की शुरुआत है.