सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति
NDA उम्मीदवार ने 152 वोटों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

Ananya soch: CP Radhakrishnan became the 15th Vice President of the country
अनन्य सोच। CP Radhakrishnan देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए हैं. एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट प्राप्त हुए, जबकि विपक्षी गठबंधन INDIA के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. इस तरह राधाकृष्णन ने 152 वोटों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की.
विपक्षी वोटों में कमी
कांग्रेस ने दावा किया था कि INDIA गठबंधन के पास 315 सांसदों का समर्थन है, लेकिन मतदान में विपक्षी प्रत्याशी को 15 वोट कम मिले. वहीं बीआरएस और बीजद (BJD) ने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया. राज्यसभा में बीआरएस के 4 और बीजद के 7 सांसद मौजूद हैं. इसके अलावा लोकसभा में अकेले सांसद वाली शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में आई बाढ़ का हवाला देकर वोटिंग से दूरी बनाई.
उपराष्ट्रपति पद खाली होने की पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने हाल ही में खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक शेष था. धनखड़ के इस्तीफे के बाद हुए चुनाव में राधाकृष्णन की जीत से एनडीए खेमे में उत्साह का माहौल है.