Paper leak case: इस प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष के घर ईडी ने मारा छापा
Paper leak case: ईडी ने इस प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष के घर छापा मारा है. और इस प्रदेश में आगामी महीने में चुनाव भी होने है. ईडी ये छापा कांग्रेस राजस्थान के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सीकर और जयपुर स्थित घर पर मार कार्रवाई की है.
Ananya soch: Paper leak case
अनन्य सोच। Paper leak case: ईडी (Enforcement Directorate) ने रीट पेपर लीक मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) और महुवा से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला (MLA Omprakash Hudla) के ठिकानों पर छापेमारी की है. दिल्ली से आई ईडी की टीमें जांच कर रही है. जानकारों के अनुसार ईडी की यह कार्रवाई प्रदेशभर में करीब 12 ठिकानों पर हुई है. सूत्रों के अनुसार हुड़ला के सात और डोटासरा के पांच ठिकानों पर कार्रवाई हो रही है. डोटासरा के जयपुर में तीन और सीकर में दो ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. ईडी से जुड़े सूत्रों के अनुसार ईडी को डोटासरा के निवास पर पूर्व में हुई छापेमारी में ऐसे सबूत मिले थे, जिनके आधार पर अब यह कार्रवाई हुई है. ईडी की टीम के साथ मौके पर केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी मौजूद है. पेपर लीक मामले में डोटासरा के नजदीकियों पर पहले ED के छापे पड़े थे. गौरतलब है कि Paper leak case में ईडी राजस्थान लोक सेवा आयोग के मेंबर बाबूलाल कटारा सहित कई लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है.