Chief Minister Ashok Gehlots reply: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का हाईकोर्ट जवाब पेश

Ananya soch: Chief Minister Ashok Gehlot's reply
अनन्य सोच, जयपुर। Chief Minister Ashok Gehlots reply: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने न्यायपालिका में भ्रष्टाचार को लेकर बयानबाजी करने के मामले में हाईकोर्ट में अपना जवाब पेश किया. सीजे एसी मसीह और जस्टिस एमएम श्रीवास्तव की खंडपीठ ने शिवचरण गुप्ता की जनहित याचिका पर 7 नवंबर को सुनवाई रखी है. गहलोत की ओर से उनके अधिवक्ता प्रतीक कासलीवाल ने हाईकोर्ट में जवाब पेश किया, जिसमें कहा गया कि उनका न्यायपालिका में पूरा भरोसा है और वे खुद भी वकील रह चुके हैं. उन्होंने पूर्व जजों के बयानों को देखते हुए ही गत तीस अगस्त को सद्भावी रूप से न्यायपालिका में करप्शन की बात कही थी. उनका कानून में पूरा विश्वास है, फिर भी यदि कोर्ट को लगता है कि उनके बयान से आमजन के मन में न्यायपालिका की छवि खराब हुई है तो वे इसके लिए बिना शर्त माफी मांग लेते हैं. सीएम की ओर से गुहार की गई कि उनके जवाब को रिकॉर्ड पर लेते हुए जनहित याचिका को खारिज किया जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने मामले की सुनवाई 7 नवंबर को तय की है.