Rajasthan Mission 2030: राजस्थान मिशन  2030 के लिए महिला अधिकारिता निदेशालय की आयोजित हुई वीसी

Ananya soch: Rajasthan Mission 2030

अनन्य सोच, जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरगामी सोच के अनुरूप राजस्थान प्रदेश के लिए "विजन डॉक्यूमेंट 2030" (Vision document 2030) तैयार करने के लिए आयुक्त महिला अधिकारिता रेणु जयपाल द्वारा वी सी के द्वारा समस्त जिला अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. जयपाल ने वीसी में निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद के नेतृत्व में "विकसित राजस्थान 2030" दस्तावेज तैयार किया जा रहा है। इस के लिए प्रत्येक जिला स्तर पर भी सम्बंधित हितधारकों के साथ राजस्थान - मिशन 2030 के सम्बन्ध में गहन परामर्श आयोजित किया जाना है. यह परामर्श 23 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 के बीच जिलों द्वारा आयोजित किया जाना है. आयुक्त ने निर्देश दिए कि जिलों में आयोजित होने वाले परामर्श में  सभी वर्गों की सहभागिता एवं प्रतिनिधित्व  सुनिश्चित कर अधिक से अधिक प्रतिभागियों को सम्मिलित किया जाए एवं इनके सुझाव आमंत्रित किए जावे. साथ ही  प्रत्येक परामर्श में विभागीय उपलब्धियों के बारे मे भी विस्तार से बताया जाए. परामर्श गतिविधियों का पूर्ण डॉक्यूमेंटेशन किया जाना है. सभी हितधारकों से प्राप्त सुझावों का संकलन कर निर्धारित फॉर्मेट में भिजवाने के निर्देश दिए गए. Vision document 2030 के लिए आयोजित वीसी में अतिरिक्त निदेशक जेंडर प्रीति माथुर, अतिरिक्त निदेशक एसएचजी अजय कौशिक, उपनिदेशक जगदीश जाजू, सहायक निदेशक सुनीता मीणा एवं समस्त जिला अधिकारी, महिला अधिकारिता उपस्थित रहें