Elite Miss Rajasthan-2023: एलीट मिस राजस्थान-2023: रैंप पर दिखा टैलेंट

Elite miss rajasthan registration : मैं राजस्थान के छोटे से जिले से हूं। गांव कनेक्शन भी है, लेकिन ख्वाब उसी जिले और गांव को सम्मानित कराना है. मुझे ब्यूटी पेजेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए फेमिली को मनाना पड़ा, लेकिन अब वे लोग इस डिसीजन से खुश हैं. मेरा ख्वाब एलीट के बाद मिस राजस्थान बनने का है. ये आत्मविश्वास से भरे ऐसे शब्द थे, जो राजस्थान के छोटे-छोटे शहरों से आकर जयपुर के मंच पर गर्ल्स ने जूरी के सामने कहे. कोई अपनी पढ़ाई के साथ अपने ख्वाबों को पूरा करने लिए रैंप पर था तो कोई अपने पेरेंट्स को सम्मान दिलाने के लिए ताज पहनना चाहता है. सैकंड़ों गर्ल्स ने अपने-अपने ख्वाबों को पंख देने के लिए टैलेंट राउंड में हिस्सा लिया. मौका रहा एलीट मिस राजस्थान-2023 के लिए जयपुर में हुए पहले टैलेंट राउंड और ऑडिशन का, जिसके लिए हजारों गर्ल्स ने रजिस्ट्रेशन कराया और फिर रैंप पर आकर जूरी के सवालों के जवाब दिए.

Elite Miss Rajasthan-2023: एलीट मिस राजस्थान-2023: रैंप पर दिखा टैलेंट

Ananya soch: Elite Miss Rajasthan-2023

जयपुर के रैंप पर दिखा प्रदेश भर की गर्ल्स का आत्मविश्वास
अनन्य सोच, जयपुर। एलीट मिस राजस्थान-2023 (Elite Miss Rajasthan-2023) के जयपुर ऑडिशन रविवार को शहर में हुए, जिसमें सेकड़ों गर्ल्स ने रैंप पर दमखम दिखा जजेज को इंप्रेस किया. Elite Miss rajasthan के लिए हजारों गर्ल्स ने रजिस्ट्रेशन कराया. ऑडिशन और टैलेंट राउंड में भाग लेते हुए मॉडल्स ने रैंप पर आकर जूरी के सवालों के जवाब देते हुए सलेक्ट होने की दावेदारी पेश की.1800 गर्ल्स ने अभी तक रजिस्ट्रेशन कराया है, जो 5 हजार से ज्यादा जाएगा.

-दी जाएगी स्कूटी और टॉप ट्रेनिंग:
अपने 10वें सीजन के साथ वापस नई ऊर्जा के साथ आए पेजेंट में पूरे राजस्थान से हजारों प्रतियोगियों ने पंजीकरण कराया है. अजमेर रोड स्थित प्रतिष्ठा द ग्रैंड अनुकम्पा में हुए आयोजन में पूर्व एलीट मिस राजस्थान ने भी हिस्सा लिया और फ्रेशर्स से सवाल-जवाब किए.
शो फाउंडर-डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया, एलीट मिस राजस्थान-2023 बनने वाली टॉप-3 गर्ल्स को स्कूटी गिफ्ट की जाएगी. साथ ही विनर को 1 लाख रुपए प्राइज मनी दी जाएगी। साथ ही कोकोबेरी में उसको ट्रेनिंग दी जाएगी. 
-ये रहे जूरी:
श्वेता राजे, आकांक्षा भल्ला, आस्था खंडेलवाल, सृष्टि खत्री, शिखा पाराशर, शिवांगी सिंह राव ने टैलेंट को परखा. वहीं पहले टैलेंट राउंड में पेट्रोन जेडी माहेश्वरी-अजीत सोनी, डायरेक्टर नकुल विजय, पीएन डूडी, यशील पंडेल आदि के साथ कई पूर्व सीनियर मॉडल्स ने हिस्सा लिया और नई गर्ल्स को मोटिवेट किया. वहीं जगदीश चंद्र ने गेस्ट के रूप में आकर अनुभव बताए.

4 शहरों में होंगे टैलेंट राउंड:
डायरेक्टर्स ने बताया, जयपुर सहित चार शहरों में ऐसे टैलेंट राउंड होंगे. इसकी शुरुआत भी पिंक सिटी से कर दी गई है और अब उदयपुर, जोधपुर, कोटा आदि शहरों में हम जाएंगे.