Miss Rajasthan 2024 : मिस राजस्थान 2024 का 31 मार्च को जयपुर मे होगा पहला ऑडिशन
Miss Rajasthan 2024 : राजस्थान के 20 से जादा शहरों से गर्ल्स जयपुर आ के करेंगी मिस राजस्थान के लिऐ दावेदारी
Ananya soch: Miss Rajasthan 2024
अनन्य सोच, जयपुर। Miss Rajasthan 2024: फ्यूजन ग्रुप (fusion group) व प्राईम सफारी (Prime safari) के सहयोग से आयोजित Miss Rajasthan 2024 जयपुर के पहले ऑडिशन में पूरे राजस्थान की गर्ल्स अपना भाग्य जमाने जयपुर पहुंचेगी. आयोजन योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की ऑडिशन hotel prime safari मे आयोजित किया जाएगा, जिन पार्टिसिपेंट ने रजिस्ट्रेशन करवा दिया वो डायरेक्ट आ के ऑडिशन दे पाएंगे. वहीं पार्टिसिपेंट ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वह ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा के अपना ऑडिशन दे पाएंगे. एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 5.3 हाइट और 17 से 28 वर्ष की अनमैरिड राजस्थान की गर्ल्स मिस राजस्थान में पार्टिसिपेट कर पाएगी. ड्रेस कोड ब्लैक वन पीस या व्हाइट टैंक टॉप व डेनिम शॉर्ट्स पहन के ऑडिशन दिया जा सकेगा. गौरतलब है कि Miss rajasthan की टॉप फाइनलिस्ट को नेशनल इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए एक महीने की ग्रूमिंग ट्रेनिंग के साथ ट्रेंड किया जाता है व गर्ल्स यहां से ट्रेंड होकर नेशनल इंटरनेशनल ड्यूटी प्रेजेंट्स में राजस्थान का नाम रोशन करती आ रही हैं.