Elite Miss Rajasthan 2023: एलीट मिस राजस्थान-2023 सीजन-10 विनर को दिया जाएगा इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म और 1 लाख रुपए प्राइज मनी
एलीट मिस राजस्थान-2023 (Elite Miss Rajasthan) के पोस्टर लॉन्च, फर्स्ट लुक और अनाउंसमेंट शुक्रवार को अजमेर रोड स्थित होटल दी फर्न हैबिटेट में हुआ. सीजन-10 के पहले प्रोग्राम में उत्सव की शुरुआत शो के पेट्रोन जेडी माहेश्वरी व अजीत सोनी, डायरेक्टर नकुल विजय, पीएन डूडी, यशील पंडेल, पार्थ फेसडेस और फाउंडर-डायरेक्टर गौरव गौड ने की. साथ ही Elite Miss Rajasthan सीजन-9 की 6 विनर्स श्वेता राजे, देवश्री हाड़ा, शीना पाराशर, वरुनावी सिंह, दिशा नरेड़ा और खुशी विजयवर्गीय मंच पर ताज के साथ उपस्थित रहीं और अपने अनुभव शेयर करते हुए कभी इमोशनल दिखाई दी तो कभी स्वयं के पैरों पर खड़े होने की खुशी जाहिर की.
Ananya soch: Elite Miss Rajasthan 2023
अनन्य सोच। मैं छोटे शहर अजमेर से हूं और अब अपने डिसीजन खुद लेती हूं। सेल्फ डिपेंड भी हूं और दूसरों की मदद के लिए एनजीओ के साथ जुड़कर जरूरतमंद लोगों की हेल्प करती हूं. यह आत्मविश्वास से भरे शब्द थे Elite Miss Rajasthan 2022 winner की पूर्व विनर्स के, जो उन्होंने Elite Miss Rajasthan-2023 के पोस्टर लॉन्च (poster launch), फर्स्ट लुक (first look) और अनाउंसमेंट के दौरान कहीं.
प्रदेश के 4 शहरों में होंगा टैलेंट राउंड:
गौरव गौड़ ने सीजन-10 की अनाउंसमेंट करते हुए बताया, कि (Elite Miss Rajasthan 2023 registration) इस सीजन के लिए 1800 गर्ल्स ने अभी तक रजिस्ट्रेशन करा लिया है और ये आंकड़ा 5 हजार के पार जाने की पूरी उम्मीद है. इस बार हम प्रदेश के 4 शहरों में टैलेंट राउंड और ऑडिशन लेने जाएंगे. पहला राउंड 20 अगस्त 2023 को जयपुर में ही प्रतिष्ठा बैंक्वेट हॉल में होगा. इस दौरान एक दिन में 300 से 400 गर्ल्स के ऑडिशन लिए जाएंगे.
3 फाइनेलिस्ट को भेजेंगे कोको बेरी:
एलीट मिस राजस्थान-2023 सीजन-10 (Elite Miss Rajasthan 2023) के लिए अंत में 30 फाइनलिस्ट चुनी जाएंगी. इसमें से 6 विनर्स होंगी और 3 को इंस्टीट्यूट कोको बेरी में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएग. इसी प्रकार विनर को डायरेक्ट नेशनल-इंटरनेशनल लेवल का मंच दिया जाएगा.
1 लाख रुपए होगी प्राइज मनी:
पेट्रोन जेडी माहेश्वरी व अजीत सोनी और डायरेक्टर यीशल पंडेल ने कहा, 2023 की विनर को 1 लाख रुपए का प्राइज दिया जाएगा. ऐसा राजस्थान में कोई और ब्यूटी पेजेंट में नहीं किया जाता है.