Singham Again: 'सिंघम अगेन' में अजय की बहन का रोल प्ले करेंगी दीपिका

'सिंघम अगेन' (Singham Again) में bollywood super star ajay devgan की बहन का रोल बॉलीवुड actress deepika padukone करेंगी.

Ananya soch: Singham Again

अनन्य सोच। Rohit shetty की upcoming film Singham Again ('सिंघम अगेन') में अजय देवगन  (ajay devgan) लीड रोल में नजर आएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस movie में deepika padukone भी मुख्य भूमिका में होंगी.वह महिला पुलिसकर्मी की भूमिका निभाएंगी और उन्होंने इस एक्शन से भरपूर फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है. दीपिका का किरदार एक लेडी सिंघम की तर्ज पर है और वह अजय की बहन की भूमिका निभाएंगी. फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी और अगस्त 2024 में बड़े परदे पर रिलीज होगी.