श्रेया ने राजस्थान के लोक कलाकारों के साथ किया डांस

श्रेया ने राजस्थान के लोक कलाकारों के साथ किया डांस

Ananya soch

अनन्य सोच। गुलाबी नगरी बॉलीवुड में तबदील हो गई और मुंबई सितारों से खाली हो गई। जी हां इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी के आईफा अवॉर्ड्स-2025 की शुरुआत जयपुर में शनिवार को हुई तो लगभग पूरा बॉलीवुड यहां जमा हो गया और जयपुर बी-टाउन बन गया. टोंक रोड स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कंवेंशन सेंटर (जेईसीसी) में इस मौके पर शनिवार सुबह हुई प्रेसवार्ता में माधुरी दीक्षित सहित कई बड़े स्टार्स मौजूद रहे. इस मौके पर एंट्री पर श्रेया राजस्थान के लोक कलाकारों के साथ डांस करती नजर आईं. उन्होंने कालबेलिया डांसर्स के साथ डांस किया और जमकर फोटोज क्लिक कराईं.

मेरा बपचन राजस्थान में ही गुजरा

इस मौके पर श्रेया घोषाल ने कहा, कि मेरा बचपन कोटा में गुजरा और मैं यहां बड़ी हुई. मुझे बहुत खुशी है, कि जयपुर-राजस्थान में आईफा की सिल्वर जुबली मनाई जा रही है. उन्होंने मौजूद सभी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई भी दी और गाना भी सुनाया. 

प्रेसवार्ता में ये रहे मौजूद:

साथ ही स्टेज पर कार्तिक आर्यन, करण जौहर, माधुरी दीक्षित, कृति सेनन, बॉबी देओल, शाहिद कपूर, करीना कपूर, रवि किशन, सचिन जिगर, निमृत कौर, करिश्मा तन्ना, जयदीप अहलावत, नुसरत भरूचा, अली फजल, विजय वर्मा, अभिषेक बनर्जी, नोरा फतेही आदि मौजूद थे. सभी जयपुर व राजस्थान की तारीफ की और आईफा के इंडिया में होने पर खुशी जाहिर की. 

गले लगे शाहिद-करीना:

जयपुर का स्टेज आईफा को लेकर तो ऐतिहासिक बना ही, वहीं शाहिद और करीना भी यहां एक मंच पर आए और एक-दूसरे का गले लगाया. प्रेस वार्ता के दौरान दोनों एक साथ स्टेज पर पास ही खड़े रहे और बातों का दौर चला. 

पापा के साथ घूमा पूरा राजस्थान:

बॉबी देओल ने कहा, कि पापा के साथ बचपन में यहां शूट के दौरान आता था। उस दौरान पूरा राजस्थान अच्छी तरह घूम चुका हूं और अब यहां आईफा अवॉर्ड्स हो रहे हैं, जो बहुत खुशी की बात है. वहीं बॉबी ने अपनी वेबसीरीज आश्रम का डायलॉग जप नाम-जप नाम भी बोलकर सुनाया तो वहां मौजूद एक्टर-पॉलीटिशन रवि किशन ने हर-हर महादेव... बोलते हुए आईफा में भक्तिरस घोला. 

मैं पक्का राजस्थानी:

वहीं विजय वर्मा ने कहा, कि मैं तो पक्का राजस्थानी हूं. आईफा के दौरान जब मुझे प्रदेश में घूमने का मौका मिला तो बहुत अच्छा लगा. मैं अपने आप को ज्यादा कनेक्ट कर पाया। मैं अच्छी राजस्थानी भी बोल लेता हूं. 

इसी मौके पर स्टेज से ही जयदीप अहलावत ने भी कहा, कि मुझे तो लग रहा है कि मैं यहां आता हूं तो ये ही कहता हूं कि मैं तो पड़ोसी हूं। क्योंकि मैं स्वय हरियाणा से हूं. 

छा गए चंदू चैम्पियन:

इस दौरान करण जौहर और कार्तिक आर्यन एक साथ मंच पर आए और उन्होंने जयपुर में आईफा होने पर उत्साह दर्शाया. फिर करण ने कार्तिक को मंच पर ही बॉक्सिंग करने का चैलेंज दिया तो कार्तिक अपनी मूवी चंदू चैम्पियन को याद करते हुए बॉक्सिंग करने लगे. उन्होंने कई स्टेप्स भी दिखाए, जिसे देख हर कोई उत्साहित हो गया.