अनन्य सोच, जयपुर। जब क्राउन सामने आया तो उसे पाने के लिए हर उम्र के लोगों में उत्साह दिखाई दिया। गेस्ट ने क्राउन को हाथ में लेकर उसके बारे में जानकारी भी ली। नजारा और अनूठा अवसर रहा विवाहित और प्लस साइज महिलाओं को फैशन और ग्लैमर में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच देने के लिए लौटे मिसेज यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन की ओर से सी-स्किम स्थित पार्क प्राइम में क्राउन अनविलिंग के आयोजन का।
शहर के फैशन लवर्स आए एक मंच पर:
इस दौरान मिसेज यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन के सीईओ नरेश मदान, फोर्टी राजस्थान के प्रेसिडेंट सुरेश अग्रवाल, फोर्टी लेडीज विंग महासचिव ललिता कुछल, अलका गौड़, केरला से एंटरप्रिन्योर डॉ. शमला, पवन गोयल और जेडी माहेश्वरी ने शो से जुड़ी जानकारी दी। साथ ही सभी ने क्राउन के साथ फोटो सेशन कराया।
नरेश मदान ने बताया, कि मिसेज यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन की ओर से आयोजित होते रहे सभी 8 ब्यूटी पेजेंट्स, दीवालिशियस मिसेज इंडिया यूनिवर्स और एलीट मिसेज वर्ल्ड, दीवालिशियस मिसेज इंडिया यूनिवर्स, दीवालिशियस मिसेज इंडिया वर्ल्ड, एलीट मिसेज इंडिया, दीवालिशियस सुपर मॉडल ऑफ द ईयर और दीवालिशियस मिस्टर मिस टीन इंडिया की ब्रांड एम्बेस्डर्स की तलाश शुरू हो चुकी है।
देश के कई कोनों से होंगे ब्रेंड एम्बेसेडर्स:
क्राउन अनविलिंग और लॉन्च का कार्यक्रम आयोजित करते हुए बताया गया, कि सभी 8 पेजेंट्स के लिए एक-एक ब्रांड एम्बेस्डर्स को देश के अलग-अलग कोने से चुना जा रहा है। ये सभी 8 एम्बेस्डर्स इन पेजेंट्स के लिए देशभर में प्रतिभागियों को खोज करेंगे। साथ ही अपने ब्रांड की ओर जागरूकता, लोक्रप्रियता और जानकारी पर भी कार्यरत रहेगी। अगस्त में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान इन सभी ब्रांड एम्बेस्डर्स पर से पर्दा उठेगा और सभी क्रॉनिंग की जाएगी।