ऑडिशन में दिखा टैलेंट
अनन्य सोच, जयपुर। मिस एवं मिसेज रोटरी इंटरनेशनल का प्रथम ऑडिशन रोटरी क्लब जयपुर ट्रेलब्लेजर ने आयोजित किया। क्लब के अध्यक्ष डॉ. नीरज माथुर ने बताया कि इस ऑडिशन में जयपुर के दो क्लब की प्रतिभागियों ने अपना वॉक के टैलेंट दिखा अपने सलेक्शन की ताल ठोकी। सचिव अरविंद गोटेवाला के अनुसार ऑडिशन में ज्यूरी चिलम है जवानी की गायिका प्रीति शर्मा ने टैलेंट तो मॉडल दीप्ति सैनी ने सभी के वॉक को परखा। इस कार्यक्रम में रोटरी के सहायक प्रांतपाल राजेश खत्री, के एस डिल्लो, डॉ. अर्पित माथुर के साथ त्रिपुर गोटेवाला उपस्थित रहे, जबकि शो के चेयरमैन मनोज भारद्वाज ने अंत में सभी भागीदारों का एवं कार्यक्रम के अतिथियों को पधारने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।