Run India Half Marathon: रन इंडिया हाफ मैराथन में विष्णु टांक को अवार्ड
Ananya soch: Run India Half Marathon
अनन्य सोच। Run India Half Marathon: हर इंसान के लिए सम्मान होना अपने आप में बेहद बड़ी बात है. जिससे वह अपने को काफी अच्छा महसूस करता हे और अपने काम के प्रति और जागरूक होता है. जिससे वह अपना अगला लक्ष्य और सही से पूरा करता. चैंपियन फिटनेस द्वारा आयोजित रन इंडिया हाफ मैराथन की वर्चुअल रन हुई।l. इसमें रनर अपने राज्य जिले में ही 21 किलोमीटर रन को पूरा करना था. टांक ने रन दो घंटे चालीस मिनट में पूरी की. जयपुर के कई रनर्स ने इस दौड़ में भाग लिया. जयपुर की भागदौड़ की लाइफ में अपने स्वास्थ के लिए समय निकालना कोई बड़ी बात नहीं है. जयपुर रन इंडिया हाफ मैराथन में जयपुर के रिकॉर्ड होल्डर विष्णु टांक को ट्रॉफी के साथ अवार्ड दिया गया। हर दिन रनिंग करने और शहरवासियों प्रेरित करते है.