बॉलीवुड के स्वर्णिम युग केे गीतों की असरदार प्रस्तुति ने रचा सुहाना मंजर
स्वरमय सिंगिंग ग्रुप की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने सुनाई कई गीत
Ananya soch
अनन्य सोच। दर्शक संस्था की ओर से आयोजित ‘स्वरमय सिंगिंग ग्रुप’ का कार्यक्रम दर्शक कॉलेज ऑफ म्यूजिक एंड आर्ट के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. इस मौके पर संगीत गुरु पं. राजीव भट्ट और प्रोमिला राजीव के संयोजन में 20 कलाकारों ने बॉलीवुड के स्वर्णिम युग के गीतों की असरदार प्रस्तुति से अपनी गायन प्रतिभा का परिचय दिया. मुख्य गायकों में रेखा भट्ट ने फिल्म मेरा साया के गीत ‘नयनों में बदरा छाए’ की असरदार प्रस्तुति से श्रोताओं की भरपूर दाद बटोरी. रेखा भट्ट ने इस संगीतमय कार्यक्रम का संचालन करके गायन और एंकरिंग दोनों क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दर्शाई.
इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति
वर्षा विजय, मनोहर पोपली, राजू सजनानी, दिवी जैन, सुनीता नंदीवाल, उम्मेद नंदीवाल, सुरेंद्र बीजावत, नूतन जैन, सपना राजपूत, प्रिया सिंह, विभा, पुष्पा, सौम्या, सपना, हेमंत और गायित्री. इस मौके पर बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद थे जिन्होंने अंत तक गीतों का आनंद लिया.