इस एक्टर ने अपने नए शो कभी नीम नीम कभी शहद में निभाए अपने किरदार के बारे खुलकर बात की

Ananya soch: This actor spoke openly about his character in his new show 'Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad'
अनन्य सोच। new show 'Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad release date: star plus के new show 'Kabhi Neem Neem Kabhi Shahad' में उदय वीर का किरदार निभाने को लेकर अबरार ने कहा कि उदय एक सेलिब्रिटी शेफ है, बहुत पॉपुलर है, और सिर्फ़ अपने खाने के लिए नहीं, बल्कि अपने पूरे वाइब के लिए लोग उसे पसंद करते हैं. उसमें एक नैचुरल चार्म है, खासकर यंगस्टर्स के बीच. वो मजेदार है, ज़िंदादिल है, और लोगों को अपनी ओर खींचने का उसका अपना अंदाज़ है. उसका एक छोटा सा करीबी ग्रुप है, और वो उनके लिए काफी प्रोटेक्टिव है. जरूरत पड़ी तो उनके लिए फैमिली से भी भिड़ जाएगा. मुझे जो सबसे ज़्यादा पसंद है वो ये है कि वो सिर्फ़ बाहर से खुशमिजाज़ और बेफिक्री वाला लड़का नहीं है. अंदर ही अंदर उसे अपनी माँ की बहुत याद आती है, ये उसकी ज़िंदगी का एक हिस्सा है जो चुपचाप दर्द झेल रहा है. वो मस्तमौला है, लेकिन उसके अंदर गहराई भी है. जब वो अकेला होता है, तब उसके इमोशन्स सामने आते हैं, वो कमज़ोर पड़ता है और ये वो हिस्सा है जो वो दुनिया को ज़्यादा नहीं दिखाता. मुझे लगता है, यही उसका चार्म, उसकी वफादारी और उसकी असलियत का मेल है जो उसे इतना प्यारा और परतों वाला किरदार बनाता है.