जयपुर की डॉ अपूर्वा सक्सेना को उनकी रिसर्च के लिए मिला पुरस्कार

जयपुर की डॉ अपूर्वा सक्सेना को उनकी रिसर्च के लिए मिला पुरस्कार

Ananya soch

अनन्य सोच। इस वर्ष वर्ल्ड होम्योपैथी दिवस 2025 को मिनिस्ट्री ऑफ आयुष द्वारा महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर गांधीनगर गुजरात में 10-11 अप्रैल को मनाया गया. इस दौरान जयपुर की डॉ अपूर्वा सक्सेना को उनकी रिसर्च के लिए डॉ सुभाष कौशिक (डायरेक्टर जनरल, सेंट्रल काउंसिल ऑफ रिसर्च इन होम्योपैथी, मिनिस्ट्री ऑफ आयुष) द्वारा पुरस्कृत किया गया. यह रिसर्च पूरे देशभर से मिनिस्ट्री ऑफ आयुष द्वारा चुनी गयी 25 रिसर्च में से एक है.