JCTSL का सरकार पर 150 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया, प्रशासन ने एलएसजी को लिखा पत्र 

JCTSL का सरकार पर 150 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया, प्रशासन ने एलएसजी को लिखा पत्र 
JCTSL BUS

ऋषिराज जोशी


जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल) को पिछले 9 साल से रियायती टिकटों पर यात्रा कराने के बावजूद राज्य सरकार की ओर से पुनर्भरण राशि का पूरा भुगतान नहीं किया गया है। इसके चलते वर्तमान में जेसीटीएसएल का राज्य सरकार पर 150 करोड़ रुपए से अधिक बकाया हो गया है। आरटीआईडीएफ की बैठक में बढ़ाए गए 23.50 करोड़ रुपए जारी करने की मांग की गई है। इसे लेकर जेसीटीएसएल प्रशासन ने एलएसजी को पत्र लिखा है। 

जेसीटीएसएल की ओर से वर्तमान में करीब 36 कैटेगिरी में रियायती यात्रा कराई जा रही है। इसके तहत 80 वर्ष से ऊपर के नागरिक, मानसिक विमंदित रोगी व सहयोगी, ब्लाइंट व सहयोगी, विशेष योग्यजन और पुरस्कृत अध्यापक सहित अन्य को फ्री यात्रा कराई जा रही है। इसके साथ ही छात्र को 50 प्रतिशत, महिला को 30 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिक (60 से अधिक व 80 से कम) को 30 प्रतिशत के साथ न्यूनतम किराया (10 रुपए) में यात्रा कराई जा रही है। 
150 करोड़ रुपए से ज्यादा बकाया
जेसीटीएसएल ने वर्ष 2013 से लेकर अब तक लाखों लोगों को रियायती यात्रा का लाभ दिया है। जिसके 150.54 करोड़ रुपए राज्य सरकार पर बकाया चल रहे है। इसके अलावा आरटीआईडीएफ की बैठक में जेसीटीएसएल को दी जाने वाली 30 करोड़ रुपए की राशि को बढ़ाकर 43.50 करोड़ रुपए करने का निर्णय भी लिया गया था, लेकिन बढ़ी हुई राशि का भुगतान नही हुआ। इस राशि के मिलने के बाद जेसीटीएसएल प्रशासन बसों का संचालन कर रही कंपनी को भुगतान करने, बकाया लीज, कर्मचारियों के विभिन्न मदों में बकाया का भुगतान किया जा सकेगा।