जयपुर की स्नेहा चौहान पहुंची केबीसी में, अमिताभ के सामने हॉट सीट पर किया फन
मुश्किल सवालों के जवाब देकर जीते 3.20 लाख, बिग बी ने किया थैंक्स वीडियो और लेटर्स जयपुर भेजने का वादा
विजय सिंह।
जयपुर की स्नेहा चौहान का सिलेक्शन कौन बनेगा करोड़पति के लिए हुआ और उन्होंने हॉट सीट पर पहुंचकर अमिताभ के सवालों के जवाब दिए. वीडियो कॉलर फ्रेंड के गलत जवाब देने से 12.50 लाख से 3.20 लाख पर आ गई. लेकिन उनके कॉन्फिडेंट और गुड सेंस ऑफ यूमर
के बिग बी भी कायल हो गए. जब स्नेहा की 6 साल की बेटी पिया थिया ने जयपुर से बिग बी को बर्थडे विश किया और उनके लिए कार्ड भेजा तो अमिताभ ने जयपुर स्थित घर पर थैंक्स का वीडियो और लेटर भेजने का वादा किया.
गौरतलब है कि स्नेहा कंटेंट राइटर हैं और पिछले 10 वर्षों से अमेरिका की स्मार्ट साइन के लिए राइटिंग कर रही हैं.
सोडाला निवासी स्नेहा ने केबीसी के लिए पहले टेलीविजन में आने वाले प्रश्नों के सही जवाब देकर रजिस्ट्रेशन किया. इसके बाद उनके पास कौन बनेगा करोड़पति से फोन कॉल आया और टेलीफोनिक ऑडिशन लिए गए, जिसमें सफलता पाने के बाद उनको ग्राउंड लेवल पर लाइव ऑडिशन के लिए पंजाब के शहर अमृतसर में आमंत्रित किया गया, जहां उन्होंने 2 मुश्किल राउंड क्लियर किए और फिर उनका सिलेक्शन मुंबई में फास्टेस्ट फिंगर के लिए किया गया था.
स्नेहा एक वर्किंग वुमन होने के साथ-साथ हाउसवाइफ भी हैं. उनके ऊपर अपने दो बच्चों को संभालने के साथ अपनी कंपनी के लिए अच्छी राइटिंग का जिम्मा है. इसके बीच में उन्होंने केबीसी के लिए तैयारी की.
स्नेहा के फनी पूल साइन देखकर अमिताभ पहुंच गए अपने बचपन में:
जब स्नेहा ने अपनी ओर से बनाए गए फनी स्विमिंग पूल साइन अमिताभ को केबीसी के सेट पर दिखाए तो वह बहुत रोमांचित हो गए और अपने बचपन में लौटते दिखाई दिए. उन्होंने बताया, कि वे जिस स्कूल में पढ़ते थे वहां स्विमिंग पूल नहीं था तो वह दूसरे स्कूल के पूल में नहाने जाया करते थे. एक बार उन्होंने पूल में दोस्तों के साथ पी (टॉयलेट ) कर दिया. इसके बाद उन्हें वाइस प्रिंसिपल से बहुत डांट और मार पडी और पूरा पुल खाली करवा कर फिर से अमिताभ व उनके दोस्तों से ही उसे भरवाया गया. यह मूवमेंट और किस्सा सुनकर हॉट सीट पर बैठी स्नेहा के साथ-साथ वहां बैठे दर्शक हंसी ठहाके लगाने लगे. ऐसे ही अमिताभ ने अपने बचपन, स्कूल और कॉलेज की कई बातें शेयर की.
इंग्लिश पढ़ाते थे हरिवंशराय:
जब स्नेहा ने उन्हें बताया कि उनके नाना हरिवंश राय बच्चन से इंग्लिश पढ़ा करते थे तो वह बड़े खुश हो गए और दर्शकों को भी यह जानकर अचंभा हुआ कि हिंदी के इतने बड़े कवि इंग्लिश के टीचर हुआ करते थे. यह बात भी केबीसी के सेट पर ही स्नेहा और अमिताभ के बीच हुई बातचीत में सामने आई.