Gavanwas saree movie: गवनवा के साड़ी फ़िल्म ने छप्पड़ फाड़ टीआरपी बटोरी

Gavanwas saree movie: गवनवा के साड़ी फ़िल्म ने छप्पड़ फाड़ टीआरपी बटोरी

Ananya soch: Gavanwas saree movie

अनन्य सोच। Gavanwas saree movie: अभी इसी हफ्ते अभिनेत्री संजना पाण्डेय अभिनीत एक फ़िल्म टेलीविजन पर आई गवनवा के साड़ी फ़िल्म ने छप्पड़ फाड़ टीआरपी बटोरी थी. संजना पाण्डेय लगातार अपनी हिट फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाकर रखा है और आज की तारीख में वो पब्लिक चॉइस बन गई हैं. यूं तो आमतौर पर हर हफ्ते ही टेलीविजन पर कई फिल्में प्रसारित होती हैं, लेकिन सभी फिल्में सुर्खियों में जगह नहीं बना पाती हैं. लेकिन यही परिपाटी तब टूट जाती है, जब अभिनेत्री संजना पाण्डेय की कोई फ़िल्म टेलीविजन पर प्रसारित होती है. पिछले लगातार दो सालों से हिट फिल्म और हाई टीआरपी देने का सिलसिला जो संजना पाण्डेय की फिल्मों ने शुरू किया है. उसका सिलसिला लगातार जारी है और संजना पाण्डेय अपनी हाई टीआरपी वाली फिल्मों के जरिये आज भी दर्शकों की पहली पसंद में से एक बनी हुई हैं.  टीआरपी क्वीन अभिनेत्री संजना पाण्डेय की आने वाली फिल्में हैं आँगन के लक्ष्मी पार्ट 2,सासु जी महान ये दोनों फ़िल्में एंटरटेन रंगीला पर आएंगी. वहीं सास बहू चली स्वर्गलोक व सास बहू और साजिश B4U भोजपुरी पर आएंगी.