फिल्मकार नंद किशोर चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि

फिल्मकार नंद किशोर चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि

Ananya soch: Tribute to filmmaker Nand Kishore Chaturvedi

अनन्य सोच। राजस्थानी फिल्मकार नंद किशोर चतुर्वेदी के निधन पर राजस्थानी सिनेमा विकास संघ के विधानसभा नगर स्थित कार्यालय में शोकसभा रखी गई. इस दौरान संघ के पदाधिकारियों, मेंबर्स और राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत फिल्मकार को श्रद्धांजलि दी. शोक सभा में राजस्थानी सिनेमा विकास संघ के संरक्षक विपिन तिवारी ने चतुर्वेदी के साथ बिताए पल शेयर किए. अध्यक्ष शिवराज गुर्जर ने कहा कि चतुर्वेदी का राजस्थानी सिनेमा से खासा लगाव था. अंतिम समय में भी वो दो फिल्मों पर काम कर रहे थे। उपाध्यक्ष श्रवण सागर ने बताया कि चतुर्वेदी विशाल सोच वाले मेकर थे, जो हमेशा बड़ा सोचते थे. असल जीवन में भी और सिनेमा में भी। अभिनेता राज जांगिड़ ने उन्हें दबंग प्रोड्यूसर बताते हुए उनके काम करने के तरीके और उनके जीने के अंदाज पर प्रकाश डाला. एक्टर गोविंदसिंह राजपूत ने उनके निधन को राजस्थानी सिनेमा के लिए बड़ी क्षति बताया.