movie Yaariyan-2: अपकमिंग मूवी यारियां-2 की स्टारकास्ट जयपुर में हुई रूबरू
Yaariyan-2: फेमिली और यारिया ब्रेंड का प्रेशर तो होगा ही, लेकिन हम सबने बेस्ट करने की कोशिश की है. 18-18 घंटे भी शूटिंग की और मुश्किल घड़ी में काम करते हुए 1 साल में मूवी तैयार हो गई. अब सबकुछ जनता के हाथ में है.यह कहना था अपकमिंग बॉलीवुड मूवी यारियां-2 (movie Yaariyan-2) की स्टारकास्ट का, जो जयपुर में मूवी प्रमोशन कर रही थीं. इस मौके पर डायरेक्टर और स्टारकास्ट ने कहा, कि मूवी में आपको प्यार, दोस्ती और इमोशन्स सरीखे जीवन मूल्य दिखाई देंगे। 2014 में आई फिल्म Yaariyan से यह एकदम अलग कहानी है. जहां पहली फिल्म दोस्ती, कॉलेज रोमांस और कॉलेज को टूटने से बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टूडेंट्स के साथ कॉम्पटीशन पर आधारित थी, वहीं Yaariyan-2 तीन कजिन्स की स्टोरी है, जो भाई-बहन होने के साथ ही एक दूसरे के पक्के दोस्त हैं. फिल्म की टेगलाइन “'कजिन्स बाय ब्लड, फ्रेंड्स बाय च्वाइस” से इस बात का अंदाजा लगाना जा सकता.
Avinash parasar
Ananya soch: movie Yaariyan-2
अनन्य सोच, जयपुर। Yaariyan-2: फिल्म में चचेरे भाई-बहनों के बीच स्नेह, एकजुटता और रिश्तों की नजदीकियां दिखाई गई हैं, जो सच्ची दोस्ती से कम नहीं। चचेरे भाई-बहन होने के बावजूद उनका रिश्ता सच्ची दोस्ती से जुड़ा है। यह विचार फिल्म निर्माता, निर्देशक व अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ने रखे।
पार्ट-2 का निर्देशन नहीं करने पर उन्होंन कहा, कि पिछली मूवी का सिक्वेल नहीं है, बल्कि एक अलग कहानी है और मैं इसमें अभिनेत्री के रूप हूं। ऐसे में पात्रों के साथ न्याय की दृष्टि से निर्देशन किसी ओर का होना ही ठीक है। विनय सप्रू और राधिका दोनों ही टेलेंटेड हैं और उनका काम बेहद आएगा। मीजान जाफरी, पर्ल एस पुरी, बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता, वरीना हुसैन और विंक गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर भी काम कर रहे हैं। इससे ज्यादा वेरायटी और मनोरंजन मिलेगा।
नहीं लिया परिवार का प्रेशर:
मिजान जाफरी ने कहा, फेमिली प्रेशर होता है। लोगों की अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं, लेकिन मेरे उपर प्रेशर नहीं रहा। हालांकि परिवार और दादा से बहुत कुछ सीखने को मिला। मुझे 100 प्रतिशत देना था और मैंने दिया। मेरी अच्छा है, कि अलग-अलग किरदारों निभाउ। यारियां बहुत स्पेशल है, क्योंकि इसमें मुझे अलग दिखाया गया है।
23 घंटे की शिफ्ट तक की:
उन्होंने कहा, शूट के लिए 23 घंटे तक भी शूट किया। वैसे एवरेज 18 घंटे का होता था। एक सीन में बहुत बारिश हो रही थी और ठंड थी। वह मेरे लिए कठिन रहा। क्योंकि उसके दूसरे दिन बारिश में फिर से शूट करना था, लेकिन सभी के सपोर्ट से सब ठीक हो गया।
मूवी में गानों का पूरा एलबम:
दिव्या ने कहा, बहुत कम होता है, कि एक ही मूवी मे गानों का पूरा एलब हो। इस मूवी में 8 गानों में वेडिंग, पार्टी, सेड सॉन्ग सब है। उन्होंने वीडियो एलबम पर कहा, कि मूवी आने में गेप हो जाता है तो म्यूजिक वीडियो कर लेती हूं।