Rajasthani Cinema Festival: राजस्थानी सिनेमा महोत्सव 30 से
Ananya soch: Rajasthani Cinema Festival
अनन्य सोच. Rajasthani Cinema Festival: दा राजस्थानी सिने एसोसिएशन की ओर से 30 सितंबर व 1अक्टूबर को दो दिवसीय राजस्थानी सिनेमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव में 30 सितंबर को राजस्थानी फिल्म मेकर्स किस प्रकार से सिनेमा को आगे बढ़ाया जाए विषय पर परिचर्चा करेंगे. वहीं 1 अक्टूबर को राजस्थानी सीने अवॉर्ड्स 2023 सीज़न 5 का आयोजन भारतम ऑडिटोरियम वैशाली नगर किया जाएगा, जिसमें राजस्थान की कला और संस्कृति के साथ साथ सिनेमा के लोगों का सम्मान किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्थानी भाषा को प्रमोट करना और सिनेमा की नई दिशा में विकास करना है. संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र बड़जात्या ने बताया कि ये अवॉर्ड्स शो पूरी तरह राजस्थानी लोगों और राजस्थानी कलाकारों के लिए किया जा रहा हैं. अभी 6 फिल्में नॉमिनेशन में आई हैं, जिनमें से टॉप 5 फिल्मों को 21 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए जाएंगे. इस मौके पर बुधवार को जवाहर कला केंद्र में राजस्थान सिने अवार्ड्स 2023 का पोस्टर विमोचन किया गया. जिसमे राजेन्द्र बड़जात्या, पीएम डूडी, रवि मेघानी, प्रभु सिंह बुजारेल, मनोज फोगाट, हर्षित माथुर, बजरंग परसवाल, धर्मेंद्र उपाध्याय, विवेक निमावत इत्यादि मौजुद थे.