All India Music Competition: पार्श्व गायिका हेमलता आज जयपुर में, कुछ ही देर परखेंगी प्रतिभाओं का हुनर 

All India Music Competition: पार्श्व गायिका हेमलता आज जयपुर में, कुछ ही देर परखेंगी प्रतिभाओं का हुनर 

Ananya soch: 

अनन्य सोच। जयपुर सहित देश के अनेक शहरों में आयोजित की जा रही ऑफ लाइन अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता 'स्वर माधुरी' (All India Music Competition 'Swar Madhuri')का शनिवार को फाइनल राउंड आयोजित किया जायेगा । पार्श्व गायन के लिए पांच बार की फ़िल्म फेयर अवार्ड विजेता हेमलता (Playback singer Hemlata) इसमें भाग लेने वाली देश की तीस प्रतिभाओं में से सर्वश्रेष्ठ का चुनाव करेंगी. 

इस ऑफ लाइन टेलेंट हंट का आयोजन गायिका सीमा मिश्रा द्वारा स्थापित सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत- कला अकादमी और भारत के प्रमुख राष्ट्रव्यापी साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन सम्पर्क क्रांति परिवार के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है. कार्यक्रम महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में शाम 5 बजे से आयोजित किया जाएगा.