जयपुर में पूरी हुई राजस्थानी फीचर फिल्म ‘रस्सी का साँप’ की शूटिंग, जल्द होगी रिलीज
Ananya soch: Shooting of Rajasthani feature film 'Rassi Ka Saanp' completed in Jaipur
अनन्य सोच। Rajasthani feature film 'Rassi Ka Saanp': आर.एफ. एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित बहुप्रतीक्षित राजस्थानी फीचर फिल्म ‘रस्सी का साँप’ की शूटिंग जयपुर में सफलतापूर्वक पूरी हो गई है. फिल्म के निर्माता, लेखक व निर्देशक राहत कुरैशी ने सशक्त सामाजिक विषय को मनोरंजक अंदाज में पिरोते हुए एक प्रभावशाली सिनेमाई प्रयास किया है.
फिल्म में राहत कुरैशी, उग्रसेन तंवर, ज्योत्स्ना कौशिक सहित कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है. सुनील और दिनेश ने आकर्षक सिनेमैटोग्राफी संभाली, वहीं मेकअप टीम असलम खान और ममता ने कलाकारों के लुक को वास्तविकता प्रदान की.
कहानी आम आदमी और पुलिस के तालमेल पर आधारित है, जिसमें हास्य के साथ एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश भी समाहित है. सिरसी रोड, बिंदायका सहित जयपुर के विभिन्न लोकेशनों पर फिल्मांकन किया गया। पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य जल्द शुरू होगा. फिल्म को ओटीटी या सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है. निर्माता राहत कुरैशी के अनुसार, ‘रस्सी का साँप’ दर्शकों को मनोरंजन के साथ एक सशक्त संदेश देगी.