जयपुर के हर्षवर्धन और अविरल के लिखे, गाए और स्वरबद्ध गीत को मिले लोकप्रियता के नए आयाम
अविनाश पाराशर। संगीतकार अनु मलिक बोले: ‘भरोसा है कि संगीत सुरक्षित हाथों में है’ मधुर भण्डारकर, मोहित सूरी और अद्वैत चंदन ने भी की इस जोड़ी की प्रतिभा की सराहना
Ananya soch: All About Music Festival
अनन्य सोच। All About Music Festival: हाल ही में मुंबई ग्रान्ड हयात में ‘ऑल अबाउट म्यूज़िक समारोह’ की ओर से संगीत रचनाओं का महामुकाबला आयोजित किया गया. इस मुकाबले में देश से लगभग तीन सौ एण्ट्री आई, उनमें से चयनित आठ रचनाओं में जयपुर की सांगीतिक जोड़ी हषवर्धन राजपुरोहित और अविरल सिंह की संगीत रचना ‘बेपनाह है ..’को भी शामिल कर फाईनल जूरी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इस जूरी में मधुर भण्डारकर, मोहित सूरी, अद्वैत चंदन व अनु मलिक जैसी हस्तियां शामिल थीं। सभी ने हर्ष-अविरल के गीत बेपनाह है... को सबसे अधिक सराहा.
‘बेपनाह है या गुनाह है’ गीत के बोल, म्यूजिक और आवाज ने सभी जूरी सदस्यों को प्रभावित कर दिया, उन्होंने माना कि इन दोनों युवा कलाकारों में संगीत को लेकर जुनून है. रीमिक्स के इस दौर में दोनों कलाकारों ने इस खूबसूरत गीत रचना की. वहीं अनु मलिक ने दोनों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि तुम दोनों ने मुझे भरोसा दिला दिया है कि संगीत सुरक्षित हाथों में है.
हर्ष अविरल का सयुंक्त प्रयास है ये रचना
इस गीत को अविरल सिंह ने लिखा है, संगीत हर्ष और अविरल ने मिलकर तैयार किया जबकि इसे गाया अविरल सिंह ने.
चार साल पहले ‘हर्ष-अविरल’ नाम से बैंड बनाकर शुरू किया सांगीतिक सफर
हर्ष-अविरल ने बताया कि आज से चार साल पहले उन्होंने मिलकर ‘हर्ष अविरल’ नामक बैंड बनाकर अपने सांगीतिक सफर की शुरूआत की थी तब सोचा ही नहीं था कि ये सफ़र यहां तक पहुंचेगा. अभी तो बहुत लंबा सफर है और संगीत के इस सफर में हमें यूं ही चलते जाना है. उन्होंने कहा कि मंजिल मिले ना मिले पर अगर सफ़र खूबसूरत हो तो सफ़र ही मंजिल बन जाता है. यह बैंड सिर्फ हमारी पहचान ही नहीं बल्कि आत्मा है.
विभिन्न म्यूजिक प्लेटफार्म पर लोकप्रिय हैं हर्ष अविरल की रचनाएं
हर्ष अविरल की संगीत रचनाएं इंस्टाग्राम, स्पॉटीफाई, अमेजोन, विंक म्यूजिक, जियो सावन और एपल म्यूजिक (Instagram, Spotify, Amazon, Wynk Music, Jio Saavn and Apple Music) पर लोकप्रियता के आयाम बना रही हैं. पिछले साल इनकी एक संगीत रचना को चार मिलियन से भी अधिक व्यू मिले जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.