जयपुर में मनाई जाएगी राजकपूर की 100वीं जयंती
बिरला ऑडिटोरियम में 25 मई को म्यूजिकल प्रोग्राम 'कपूर कल आज कल' में परफॉर्म करेंगे मुंबई के कलाकार

Ananya soch: Raj Kapoor's 100th birth anniversary will be celebrated in Jaipur
अनन्य सोच। जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में राजकपूर की 100वीं जयंती पर रविवार, 25 मई को म्यूजिकल प्रोग्राम 'कपूर कल आज कल' का आयोजन होगा. पहली बार हो रहे इस इवेंट में मुंबई के म्यूजिक डायरेक्टर संजय मराठे 35 आर्टिस्ट्स के साथ लाइव परफॉर्म करेंगे। इसमें राजकपूर के फेमस गानों को नए अंदाज में पेश किया जाएगा.
गोल्डन एरा म्यूजिकल सोसायटी की ओर से हो रहे इस आयोजन में रोटरी क्लब जयपुर सिटिजन और इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन, जिला जयपुर का सहयोग रहेगा. कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक जैसंसरिया इंफ्रा प्रोजेक्ट व सह प्रायोजक पूजा हॉस्पिटल,जीवन रेखा हॉस्पिटल,संजय टेक्सटाइल है.
बॉलीवुड गायक आलोक कठघरे,गुल सक्सेना,मुख्तार शाह,संपदा गोस्वामी, प्राजक्ता, विश्व नाथ, सर्वेश मिश्रा इस खास मौके पर राजकपूर के म्यूजिकल सफर को लाइव परफॉर्मेंस के जरिए दर्शकों के सामने लाएंगे.
हर साल होगा क्लासिक म्यूजिकल प्रोग्राम्स का आयोजन
प्रोग्राम के चेयरमैन रोटेरियन सुधीर जैन गोधा और को चेयरमैन सीए संजय पाबूवाल ने बताया- गोल्डन एरा म्यूजिकल सोसाइटी की स्थापना रेट्रो म्यूजिक को प्रमोट करने के उद्देश्य से की गई थी. इसी सोच के साथ हर साल ऐसे क्लासिक म्यूजिकल प्रोग्राम्स का आयोजन किया जाएगा, जिससे पुराने दौर की यादें नए जेनरेशन तक पहुंच सकें.
कार्यक्रम के कंसेप्ट डिजाइनर और क्यूरेटर अनुराग मोहन दीक्षित ने बताया कि राजकपूर व कपूर खानदार के सभी कलाकारों कि आर्ट गैलरी कलानेरी आर्ट गैलरी द्वारा बनाई जा रही है एवं प्रथम बार 60 70 के दशक में उपयोग लिए जाने वाले वाद्य यंत्रों को प्रदर्शित किया जाएगा. चीफ कोऑर्डिनेटर सीए नरेंद्र मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में एंट्री केवल प्रवेश पत्र के माध्यम से ही होगी. आयोजन की एडवाइजरी भूमिका में जेडी महेश्वरी और रोटेरियन दिनेश जैन बज (प्रेसिडेंट-आरसीजेसी) शामिल हैं.
प्रोग्राम कोऑर्डिनेशन के लिए चार टीमें बनाई गई हैं जिसके कॉर्डिनेटर रोटेरियन संजय अग्रवाल,अजय जैन,गौरव लोयलका,महेश माहेश्वरी, सी ए मुकेश गुप्ता,कैलाश अग्रवाल, प्रवीण बडजात्या,राजेंद्र जी खंडेलवाल है.
सोसायटी के 27 सदस्य जिसमें सी ए मनोज जैन कोषाध्यक्ष अशोक जैन काॅटलर, अभिषेक पोद्दार, अजय कटारिया, अरविंद भांगड़िया, रश्मिकांत सोनी, एडवोकेट जितेंद्र मित्रुका, जेके जैन, सीए पारस बिलाला, सीए जितेंद्र अग्रवाल, हेमंत गुप्ता,मोहित जैन नीरज गंगवाल, आरके गुप्ता, प्रशन जीत मालू, पुनीत कोठारी, सीए राजीव गुप्ता, राकेश राठी, डॉ. राजीव वशिष्ठ, शरद काबरा,शरद अग्रवाल, आर्किटेक्ट तुषार सोगानी, एडवोकेट विजय शर्मा, जितेंद्र सर्राफ, विनोद गर्ग,महेश मोदी,कुलदीप सिंह और विकास जैन प्रोग्राम में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है.