जयपुर में पोज इंडिया से एक बार फिर होगी फैशन की बानगी

जयपुर में पोज इंडिया से एक बार फिर होगी फैशन की बानगी

Ananya soch

अनन्य सोच। जयपुर में पोज इंडिया का आयोजन 15 जून को किया जाएगा। मुंबई-जयपुर बेस्ड फैशन उद्यमी और ग्रूमिंग एक्सपर्ट रियाज कुरैशी ने बताया कि झालाना ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट क्लब में होने वाले फिनाले से पहले 20-21 मई को पोज इंडिया के लिए एक स्पेशल फोटो शूट होगा, जिसमें मुंबई के एक्सपर्ट शामिल होंगे. 

वहीं 15 जून को होने वाले फिनाले में मॉडल्स फैशन डिजाइनर्स के कलेक्शन शोकेस करेंगे. पेजेंट फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी रोमांचक कड़ी की शुरुआत होगा. 21 मई को अजमेर रोड स्थित द पैलेस होटल में कैटलॉग फैशन शूट का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में भारत की उभरती हुई प्रतिभाओं का उत्सव जयपुर में मनाया जाएगा. 

दिग्गज चेहरे एक बार फिर होंगे रूबरू:

रियाज के साथ ऑफिसर संदीप सिंह चौहान और सोशल वर्कर अल्का बत्रा ने बताया कि 15 जून को होने वाले फिनाले में जयपुर और मुंबई के पुराने दिग्गज भी देखने को मिलेंगे. जो मॉडल्स जयपुर में नामी होकर मुंबई में आज कई वर्षों से काम कर रहे हैं उनको भी इनवाइट किया जाएगा. रियाज ने कहा कि बॉलीवुड सेलिब्रिटी में ऐश्ले रिबेलो, मलायका अरोड़ा और करिश्मा तन्ना आदि से बात चल रही है, जिन्हें जयपुर लाने का प्रयास है.