Vintage and Classic Car Exhibition: जयपुर विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव 22 और 23 मार्च को

Vintage and Classic Car Exhibition:  जयपुर विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव 22 और 23 मार्च को

Ananya soch: Jaipur Vintage and Classic Car Exhibition and Drive on 22nd and 23rd March
अनन्य सोच। Vintage and Classic Car Exhibition:
राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब (Rajputana Automotive Sports Car Club) द्वारा राजस्थान पर्यटन विभाग (Rajasthan Tourism Department) के सहयोग से जयपुर के ताज जय महल पैलेस (Taj Jai Mahal Palace) में 22 और 23 मार्च को Jaipur Vintage and Classic Car Exhibition and Drive का 26वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है. इसकी घोषणा ashok club में Rajputana Automotive Sports Car Club की सामान्य बैठक में की गई. इस वर्ष शो में 100 से ज्यादा विंटेज और क्लासिक कारें शोकेस की जाएंगी, इनमें 100 साल से अधिक पुरानी कारें भी शामिल होंगी. ये कारें सिर्फ राजस्थान से ही नहीं बल्कि दिल्ली, गुड़गांव, चंडीगढ़ और मुंबई सहित अन्य राज्यों से भी आएंगी. यह जानकारी राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब जयपुर के जनरल सेक्रेटरी, अविजित सिंह बदनोर ने दी. इस अवसर पर राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब के संस्थापक अध्यक्ष, दयानिधि कासलीवाल; उपाध्यक्ष, सुधीर कासलीवाल; सुधांशु कासलीवाल और हमीद गनी सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे. 

इवेंट में  - फोर्ड मॉडल टी (1913), ऑस्टिन चम्मी (1923), रोल्स रॉयस (1934), कैडिलैक (1958), कैडिलैक वी16 (1931), शेवरले इम्पाला (1958), पैकर्ड कैवेलियर (1952) इंपीरियल आदि जैसी कई अनूठी विंटेज और क्लासिक कारें शामिल होंगी. इस आयोजन में बड़ी संख्या में देशभर से कार प्रेमी, कार क्लब और ऑटोमोबाइल में रुचि रखने वाले लोग हिस्सा लेंगे. 

एग्जीबिशन 22 मार्च को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक निशुल्क रहेगी. 23 मार्च को इन कारों की ड्राइव निकाली जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह आयोजन उन पुराने मैकेनिकों को रोजगार के अवसर पैदा करने की प्रेरणा और उद्देश्य भी देता है, जिनका हुनर बदलती टेक्नोलॉजी और ऑटोमेशन के कारण बेकार हो गया है.