जय क्लब जयपुर चुनाव 20 को, टीम दासोत और टीम बंब में मुकाबला

जय क्लब जयपुर चुनाव 20 को, टीम दासोत और टीम बंब में मुकाबला

Ananya soch: Jai Club Jaipur election on 20th, competition between Team Dasot and Team Bamba

अनन्य सोच। जय क्लब जयपुर के द्विवार्षिक चुनाव 20 जुलाई को होंगे. नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव खेल पद के अलावा 8 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव होंगे. कोषाध्यक्ष पद पर अशोक हरकावत निर्विरोध चुन लिए गए हैं. चुनाव में दो ग्रुप टीम बंब व टीम दासोत में सीधी टक्कर है. दोनों के 26 उम्मीदवार मैदान में है. इस मौके पर गुरुवार को दसोत- नागौरी -अजमेरा टीम ने जय क्लब में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि ग्रुप को पहली सफलता अपने कोषाध्यक्ष अशोक जैन हरकावट के निर्विरोध जीतने पर मिली है. 

टीम दासोत के अध्यक्ष पद के लिए मनोज दसोत, उपाध्यक्ष पद के लिए राजीव नागोरी ,सचिव पद के लिए संजय अजमेरा, संयुक्त सचिव एडमिनिस्ट्रेशन के लिए तेजराज सिंह तथा संयुक्त सचिव खेलों के लिए डॉक्टर मनीषा जैन व कार्यकारिणी सदस्यों के लिए पराग लश्करी, अंशुल जैन, संजीव जैन, धीरज विजय वर्गीय, रॉबिन कला ,सिद्धार्थ शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ,और सुरेंद्र भंडारी को उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैं खड़ा किया है. 

दसोत- नागौरी -अजमेरा टीम ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र

टीम के मैटर व भूतपूर्व अध्यक्ष रामशरण गुप्ता, महेश पारीक ,प्रकाश अजमेरा ,एस एन दीक्षित ने टीम प्रस्तुत करते हुए कहां कि हमारे मेनिफेस्टो की कुछ खास बात है. चुनाव जितने पर हम क्लब के खेल सुविधाओं को और भी बेहतर बनाएंगे. हम क्लब में विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे, जैसे कि संगीत संध्या, नृत्य प्रतियोगिता, और सांस्कृतिक त्योहार. बच्चों के लिए किड्स जोन डेवलप करेंगे। हम क्लब के सदस्यों के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान करेंगे, जैसे कि व्यक्तिगत प्रशिक्षक, योग कक्षाएं, और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाएंगे. हम क्लब की सुरक्षा और स्वच्छता को और भी बेहतर बनाएंगे, जिससे सदस्यों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके. तथा बनाए गए सभी इन्फ्राट्रक्चरों की उच्च स्तरीय मेंटेनेंस रखेंगे. अभी हाल ही में टीम बंब ने भी अपना मैनिफेस्टो जारी किया था.