रूह को चूमता इश्क़ बुक रिलीज

Ananya soch: Rooh ko chumta ishq book release
अनन्य सोच। राजस्थान निवासी लेखक और पेशे से ग्राफिक डिज़ाइनर कुलदीप शर्मा (मूडी) ने अपनी हिंदी फिक्शन रोमांटिक लव स्टोरी किताब “रूह को चूमता इश्क़” प्रकाशित की है. लेखन के प्रति गहरे लगाव के चलते कुलदीप ने इस किताब में प्रेम को सिर्फ एक भावना नहीं, बल्कि आत्मा की गहराई तक पहुँचने वाला अनुभव बताया है.
किताब की थीम आधुनिक रिश्तों, प्रेम की पेचीदगियों और इंसानी जज़्बातों के इर्द-गिर्द घूमती है. लेखक का मानना है कि इश्क़ केवल लफ़्ज़ों तक सीमित नहीं होता, बल्कि रूह तक अपनी पहुँच बनाता है. कुलदीप शर्मा कहते हैं, “आज के दौर में लोग प्रेम को तेज़ी से जीते हैं, मगर उसकी गहराई को कम ही महसूस कर पाते हैं. मेरी यह किताब उसी गहराई को छूने की कोशिश है. “रूह को चूमता इश्क़” प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट और नोशन प्रेस, साथ ही कुछ ऑफलाइन बुक स्टोर्स पर भी उपलब्ध है. कुलदीप शर्मा इससे पहले ई-बुक “मौन की शक्ति”, साथ ही वर्ष 2016 से ऑनलाइन स्वतंत्र रूप से कविताएँ और कहानियाँ लिख रहे हैं. “रूह को चूमता इश्क़” उनकी पहली पेपरबैक किताब है। उनका कहना है कि उन्होंने कई और किताबें भी लिख रखी हैं, जो जल्द ही प्रकाशित होने वाली हैं. भविष्य में वे और भी नई किताबें, कहानियाँ और कविताएँ लिखने की योजना बना रहे हैं.
वे एम.बी.ए. (चिकित्सा प्रबंधन) की पढ़ाई कर चुके हैं और इस क्षेत्र के विभिन्न विषयों की अच्छी जानकारी रखते हैं. इसी के चलते वे चिकित्सा प्रबंधन पर आधारित एक किताब भी बहुत जल्द प्रकाशित करने जा रहे हैं. चिकित्सा प्रबंधन में उनके योगदान के लिए उन्हें सरकार द्वारा गुणवत्ता आश्वासन और कायाकल्प जैसे कार्यक्रमों में सम्मानित किया गया है. इसके अलावा वे बौद्धिक एवं विकासात्मक विकलांगताओं के विषय पर भी किताब लिखने की सोच रहे हैं और इस दिशा में रिसर्च में जुटे हुए हैं.
कुलदीप शर्मा का कहना है कि पाठकों की प्रतिक्रियाएँ उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और वे आगे भी लेखन के माध्यम से अपने विचार साझा करते रहना चाहते हैं. उनका लक्ष्य है कि भविष्य में ऐसी और भी किताबें लिखें, जो पाठकों के दिल को छू सकें.