Kidnapping and robbery at Sanganer bus stand: बदमाशों ने बिजनेसमैन को बंधक बनाकर किया टॉर्चर, 2 लाख लूटे
Ananya soch: Kidnapping and robbery at Sanganer bus stand
अनन्य सोच। शहर के सांगानेर बस स्टैंड से एक स्टेशनरी कारोबारी के अपहरण और लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बदमाशों ने सवारी बनकर आए बिजनेसमैन को कार में बैठाया, फिर चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और पांच घंटे तक कार में घुमाते हुए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के लिए टॉर्चर किया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
टोंक निवासी विनोद जैन (39) स्टेशनरी का व्यवसाय करते हैं. वह शनिवार को व्यापारिक कार्य से जयपुर आए थे. रात करीब 8:30 बजे सांगानेर बस स्टैंड पर टोंक जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान एक स्विफ्ट कार वहां आकर रुकी, जिसमें मौजूद लोगों ने टोंक जाने की बात कही. पहले से कुछ सवारियों को बैठा देखकर विनोद जैन भी कार में बैठ गए.
करीब 8 से 10 किलोमीटर चलने के बाद कार में सवार चार बदमाशों ने चाकू दिखाकर उन्हें धमकाया. बदमाशों ने विनोद के मुंह पर पट्टी बांध दी, हाथ-पैर रस्सी से बांधकर कंबल डाल दिया और शोर मचाने पर बेरहमी से मारपीट की. सुनसान स्थान पर ले जाकर डेबिट कार्ड का पिन पूछने के लिए जमकर पीटा गया. इस दौरान चाकू से हमला कर उनकी उंगली भी घायल कर दी गई.
बदमाशों ने डेबिट कार्ड से तीन अलग-अलग स्थानों से 2 लाख रुपये निकाल लिए और परिजनों से 50 लाख रुपये मंगवाने की धमकी दी. करीब पांच घंटे तक यातना देने के बाद रात करीब 1:30 बजे बीलवा के पास चलती कार से उन्हें फेंककर आरोपी फरार हो गए. पीड़ित ने किसी तरह परिजनों से संपर्क किया, जिन्होंने उन्हें इलाज के लिए ले जाकर सांगानेर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है.