Jaipur Municipal administration: राजकोट हादसे के बाद जागा नगर निगम प्रशासन, जयपुर में आधा दर्जन गेमिंग जोन सीज
Ananya soch: Jaipur Municipal administration news
@ऋषिराज जोशी
अनन्य सोच। Jaipur Municipal administration: गुजरात के राजकोट में गेम जोन की घटना के बाद जयपुर नगर निगम ग्रेटर प्रशासन एक्टिव मोड़ में आ गया है. निगम आयुक्त रूक्मणि रियाड से संबंधित अधिकारियों को ग्रेटर क्षेत्र में संचालित गेमिंग जोन की ऑडिट व निरीक्षण करने के निर्देश दिए.
जानकारी के अनुसार जयपुर में संचालित अधिकतर गेमिंग जोन में फायर फाइटिंग सिस्टम, एंट्री और एग्जिट व्यवस्था और फायर एनओसी नही है. इनकी जांच के लिए नगर निगम की फायर टीमों को निर्देश दिए गए है. यह टीमें फायर एनओसी, फायर फाइटिंग सिस्टम और गेमिंग जोन में एंट्री और एग्जिट व्यवस्था का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर आयुक्त को सौंपेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आधा दर्जन गेमिंग जोन सीजः
जानकारी के अनुसार जयपुर में संचालित गेमिंग जोन बिना सुरक्षा उपकरणों के संचालित हो रहे है. इससे कभी भी राजकोट जैसा हादसा हो सकता है. निगम की टीम ने निर्धारित सुरक्षा मापदंड नही होने के कारण चौमू पुलिया के पास स्थित ट्राईटेंट मॉल में 6 अलग-अलग गेम जोन सीज किया है. यहां पर लकड़ी की प्लाई पर गेम जोन बनाए गए थे। इस दौरान वहां पर कई बच्चे भी मौजूद थे, जिन्हें बाहर निकालकर कार्रवाई की गई. फायर शाखा की उपायुक्त सरिता मील व सीएफओ गौतम लाल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों जयपुर के बहूप्रतिष्ठित गेमिंग जोन में हादसा हुआ था. जहां एक महिला गेम खेलती हुई गिर गई थी। जिससे उसके पैर में चोट लगी थी.
सरकार ने दिए निर्देशः
गुजरात में गेम जोन में हुए भीषण हादसे के बाद राजस्थान में नगर विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत ने गेमिंग जोन के सुरक्षा ऑडिट के निर्देश दिए है. उन्होंने नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज निगम प्रशासन से सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट मांगी है.