Jaipur Tiger Festival: ‘जंगल रो मेहमान’ नाटक और भवाई नृत्य ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
Ananya soch: Jaipur Tiger Festival
अनन्य सोच। जयपुर टाइगर फेस्टिवल में सामाजिक संदेश से भरपूर लघु नाटक ‘जंगल रो मेहमान’ की सशक्त प्रस्तुति हुई. जेकेके में हुए इस फेस्ट में फिल्म और रंगमंच की चर्चित लेखिका व निर्देशिका ज्योत्सना कौशिक द्वारा निर्देशित यह नाटक जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में तेंदुओं के शहरी इलाकों में प्रवेश की घटनाओं से प्रेरित था और इसके माध्यम से “जंगल बचाओ, जीवन बचाओ” का गहरा संदेश प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया.
नाटक में ज्योत्सना कौशिक, अर्चना गुप्ता, रवि सिंह गजुआ, पवन शर्मा और सचिन ने सशक्त अभिनय किया. बैकस्टेज की जिम्मेदारी हर्ष जे. कौशिक, जावेद अख्तर, युवराज यादव और वीना उदवानी ने निभाई. कार्यक्रम में प्रसिद्ध भवाई नृत्यांगना शालू सागर के मनमोहक नृत्य ने दर्शकों की खूब सराहना बटोरी. समग्र रूप से यह आयोजन कला, संवेदना और पर्यावरण चेतना का सुंदर संगम रहा.