गौरी सिंगार करे... हंसी के गुब्बारे फटे और पति को बना दिया नौकर

गौरी सिंगार करे... हंसी के गुब्बारे फटे और पति को बना दिया नौकर

Ananya soch: Rajasthani drama

अनन्य सोच। Rajasthani drama: रंग निर्देशक डॉक्टर कुलदीप शर्मा द्वारा कला संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार के सहयोग से रवींद्र मंच के मिनी थियेटर में राजस्थानी नाटक 'गौरी सिंगार करें ढोलो पानी भरे' का मंचन किया गया. नाटक में परिस्थिति जन्य हास्य ने दर्शकों को जमकर हंसाया. 

जब पत्नी ने चाही वाहवाही लूटनी

नाटक में चांदमल भाटी की पत्नी सरोज को दिखावे का शौक रहता है। अपने इसी शौक में वह हद पार करती हुई अपनी एक सहेली के सामने अपने पति को नौकर व मुंहबोले देवर को अपना पति बताकर वाहवाही लूटना चाहती है. जबकि उसका देवर उसके घर आई एक सेल्स गर्ल को पसंद कर लेता है और उससे शादी करना चाहता है. ऐसे में हास्य व्यंग्य से भरपूर कथानक को राजस्थानी भाषा में प्रस्तुत कर कलाकारों ने कला प्रेमियों को रोमांचित कर दिया.

कलाकारों में सरोज की भूमिका मे नेहा बुटोलिया ने मझी हुई अभिनेत्री के रूप में साबित किया तो उसके नौकर बन पति के रूप में अमन तंवर ने तालियां बटोरी. चतरू नौकर लोकेश ने अभिनय में कमी नहीं छोड़ी। वहीं प्रिंस तिवारी के चेहरे पर आए हाव-भाव को उसे बिल्कुल एक कॉमेडी अभिनेता के रूप में स्थापित करने को पर्याप्त थे. कांता सेठ के रूप में हर्षिता और किशोर के रूप में हर्षित शर्मा ने काम किया. दादाजी के रूप में गुरु प्रसाद व पुष्पा के रूप में किरण ने अभिनय किया. संस्था सहयोग नाट्य धर्मी कला संस्थान कथा मंच पृष्ठ में प्रभा शर्मा, वैशाली व करण रहे.