नमस्ते फ्रांस- बिगेस्ट फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ में धोद ग्रुप करेगा राजस्थान को रिप्रजेंट

 शंकर महादेवन, उस्ताद जाकिर हुसैन सहित कई भारतीय कलाकार होंगे शामिल भारतीय दूतावास पेरिस का 7 से 12 अप्रैल तक आयोजित होगा ‘नमस्ते फ्रांस- बिगेस्ट फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ फेस्टिवल, भारत से 100 दिग्गज कलाकार होंगे शामिल, फेस्टिवल की ओपनिंग में धोद ग्रुप के कलाकार देंगे प्रस्तुति

नमस्ते फ्रांस- बिगेस्ट फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ में धोद ग्रुप करेगा राजस्थान को रिप्रजेंट

अनन्य सोच।

 भारतीय दूतावास पेरिस का सबसे बड़ा फेस्टिवल ‘नमस्ते फ्रांस- बिगेस्ट फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ में एक बार फिर से राजस्थानी धोद बैंड के कलाकारों की धूम देखने को मिलेगी। 7 से 12 अप्रैल तक पेरिस के लासियन म्यूजिकल कॉन्सर्ट हॉल में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल की अोपनिंग सेरेमनी में विश्व विख्यात रहीस भारती अौर उनके धोद ग्रुप की परफॉर्मेंस खास रहेगी। ‘विभिन्नता में एकता’ के मैसेज के साथ आयोजित होने वाले इस 6 दिवसीय फेस्टिवल में भारत से विशेषतौर पर करीब 100 दिग्गज कलाकारों को इनवाइट किया गया है, जिसमें राजस्थान से एक मात्र धोद ग्रुप है। ग्रुप के फाउंडर रहीस भारती ने बताया, हमारे लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है, जहां हिन्दुस्तान से जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन जैसे दिग्गज कलाकारों के बीच राजस्थानी धोद ग्रुप को मौका दिया गया है। ये हमारे लिए बेहद सम्मान की बात है, जिसमें हम राजस्थान ही नहीं पूरे देश को रिप्रजेंट करेंगे। फेस्टिवल की अोपनिंग सेरेमनी पर परफॉर्मेंस के लिए धोद ग्रुप को खास इनवाइट किया गया है।

इसमें विशेषतौर पर शक्ति फ्यूजन बैंड के कलाकार उस्ताद जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन, गणेश राजगोपालन, वी. सेल्वागणेश एवं उस्ताद अमजद अली खान साहब, साबिर खान सहित कई कलाकार इस फेस्टिवल में प्रस्तुति देते नजर आएंगे। नमस्ते फ्रांस से पहले धोद ग्रुप 30 मार्च को फ्रांस के रॉक पॉप स्टार मैथ्यू सेदिग के साथ स्टेज शेयर करेगा, इसके लिए मैथ्यू ने खासतौर पर रहीस भारती को अपने ग्रुप के साथ आमंत्रित किया है। इसमें 30 हजार से ज्यादा ऑडियंस शामिल होगी। धोद भारत का पहला एेसा ग्रुप है जिसे फ्रांस के रॉक स्टार अपने देश में प्रजेंट करेंगे। इससे फ्रांस ऑडियंस राजस्थानी संस्कृति से रूबरू ही नहीं, उन्हें भारत अाने के लिए प्रेरित भी करेंगे।

रहीस भारती अगले 7 माह में 15 से ज्यादा देशों में देंगे प्रस्तुति

रहीस अगले 7 माह वर्ल्ड ट्यूर पर रहेंगे। इन 7 माह में रहीस अपने बैंड के साथ फ्रांस, डेनमार्क, स्वीडन, एस्टोनिया, स्विटजरलैंड, नींदरलैंड, अॉस्ट्रिया, युगांडा, केन्या, बुरुंडी, तंजानिया सहित कई देशों में राजस्थानी कला की छाप छोडेंगे। 23 साल पहले रहीस ने राजस्थान के धोद गांव से इस सफर की शुरुआत की थी। पहली बार रहीस अपने पिता उस्ताद रफीक मोहम्मद को विदेश लेकर गए थे, उसके बाद अपने छोटे भाईयों अमृत हुसैन, टिपू खान, संजय खान, जाकिर खान को लेकर गए जो अाज कई देशों में प्रस्तुतियां दे रहे हैं। फैमिली के बाद रहीस अपनी समाज अौर फिर अपने प्रदेश के अलग-अलग समुदाय के 700 से ज्यादा कलाकारों को मौका दिया है। देश का यह पहला ग्रुप है जो साल में 7 से 8 माह वर्ल्ड ट्यूर पर रहता है, जहां राजस्थानी संस्कृति के साथ-साथ देश को गौरवांवित करता आ रहा है।