जयपुर की महिला कलाकारों ने अल्बर्ट हॉल के स्थापत्य को कैनवास पर उतारा
Ananya soch
अनन्य सोच। जयपुर की महिला कलाकारों ने अल्बर्ट हॉल के स्थापत्य को अपने अपने तरीके से तूलिका द्वारा केनवास पर चित्रित किया. विनीता आर्ट्स व आर्ट ट्यून की तरफ से यें आयोजन किया गया जिसमें शहर की 20 कलाकारों ने हिस्सा लिया. विनीता ने बताया कि विजिटर्स को हमारी कला संस्कृती व विरासत से रूबरू कराने के लिए व लोगों को जागरूक करने के लिए इस प्रकार के कैंप आयोजित किए जाएंगे. जयपुर की 20 कलाकारों जिनमें नीलम नियाजी, रेखा अग्रवाल, ललित शर्मा, हरिशंकर बालोठिया,लक्ष्मी गजराज, पूर्णिमा पंत, कुमकुम शर्मा,विनीता शर्मा, रश्मि राजावत, गीतांजलि, मोनिका देवी, अनु विजय,मीना जैन,मीनाक्षी खींची, कौशल्या बाकोलिया, सीमा कुदासिया, शीला पुरोहित, कोमल जांगिड़, प्रिया बजाज,उपासना शुक्ला ने भाग लिया.