Two workshops in JKK: जेकेके में मंगलवार से दो कार्यशालाएं

Two workshops in JKK: मोलेला पॉटरी और रूप सज्जा कार्यशाला होगी शुरू  विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण

Ananya soch: Two workshops in JKK

अनन्य सोच: Two workshops in JKK: जवाहर कला केन्द्र में मंगलवार से दो कार्यशालाओं की शुरुआत होने जा रही है. लोक कलाओं के  संरक्षण और युवाओं को इससे रूबरू करवाने के उद्देश्य से 27 फरवरी से 1 मार्च तक मोलेला पाॅटरी कार्यशाला आयोजित होगी. इसमें राजसमंद के अम्बालाल कुम्हार और राजमल गर्ग प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देंगे. दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक ग्राफिक स्टूडियो-2 में कक्षाएं आयोजित की जाएंगी. वहीं 27 फरवरी से 2 मार्च तक रूप सज्जा कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला में राजस्थान के वरिष्ठ रूप सज्जाकार राधेलाल बांका और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के प्रो. अरुण कुमार मलिक रंगमंच के संदर्भ में रूप सज्जा की बारीकियां बताएंगे. विशेषज्ञ कार्यशाला में प्रतिभागियों को बेसिक से एडवांस लेवल की रूप सज्जा के गुर सिखाएंगे. प्रतिभागी सीखेंगे कि कैसे रूप सज्जा से अलग-अलग पात्र गढ़े जाते हैं. प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक रिहर्सल हॉल में कक्षाएं लगेंगी. प्रतिभागी कार्यशाला में सीखे हुनर की 2 मार्च को प्रस्तुति देंगे. दोनों कार्यशालाओं के लिए इच्छुक प्रतिभागी केन्द्र के रिसेप्शन से आवेदन पत्र प्राप्त कर एवं गूगल फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकते हैं.