तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी कला हर जगह 4 अप्रैल से

तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी कला हर जगह 4 अप्रैल से

Ananya soch: Three day art exhibition everywhere from 4th April

अनन्य सोचThree day art exhibition news: जवाहर कला केन्द्र की चतुर्दिक दीर्घा में इस शुक्रवार से देश के 40 युवा कलाकारों की तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शिनी 'कला हर जगह' आयोजित की जाएगी. जाने माने वैदिक चित्रकार रामू रामदेव दोपहर 3.00 बजे इसका उद्घाटन करेंगे. इसी दिन शाम 4.30 बजे से रामू रामदेव के साथ पारंपरिक चित्रकला पर पैनल डिस्कशन भी आयोजित किया जाएगा. 

प्रदर्शनी के क्यूरेटर मुंबई के आर्ट प्रमोटर मितुल अग्रवाल ने बताया कि इस एग्जीबिशन मेें जयपुर के ऐसे युवा कलाकारों की कलाकृतियों को सजाया जाएगा जो अपनी कला में तो पारंगत हैं पर प्रचार प्रसार के अभाव में उन्हें प्रोत्साहन नहीं मिल पा रहा है. इसमें 25 से भी अधिक जयपुर के युवा कलाकार और बाकी गुजरात व मध्यप्रदेश के होंगे. एग्जीबिशन में रोज़मर्रा की ज़िंदगी से संबंधित ऐसी कलाकृतियां डिस्प्ले की जाएंगी जो होम डेकोर के लिए खास रहेंगी साथ ही इनकी कीमत भी इतनी कम रखी गई है जो कि साधारण आय वाले लोग भी अफोर्ड कर सकते हैं.