Rajasthan Foundation: कनाडा में राजस्थानियों के सपोर्ट के लिए आगे आया राजस्थान फाउंडेशन
Ananya soch: Rajasthan Foundation
अनन्य सोच, जयपुर. Rajasthan Foundation: भारत और कनाडा के बीच बिगड़ते द्विपक्षीय रिश्तों के मद्देनजर और विदेश मंत्रालय द्वारा जारी की गई एडवाइजरी को देखते हुए कनाडा में रह रहे राजस्थानी समुदाय के लोगों को सपोर्ट करने के लिए राजस्थान फाउंडेशन तुरंत हरकत में आया है. राजस्थान फाउंडेशन ने किसी भी मुश्किल परिस्थिति के पैदा होने की प्रत्याशा में प्रवासी राजस्थानियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं. यदि किसी को मदद की जरूरत पड़ती है तो वे इन हेल्पलाइन नंबर 0141-2229111, 011-23070807 और +91-8306009838 पर संपर्क कर सकते हैं. फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने कहा, "हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमेशा हमारे प्रवासी समुदाय की कुशलक्षेम के प्रति संवेदनशील रहे हैं और विशेष रूप से संकट की स्थितियों के दौरान सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करती है कि प्रभावित राजस्थानियों की मदद की जाए.
गौरतलब है कि फाउंडेशन दुनिया के किसी भी कोने में मुसीबत में पड़े हर राजस्थानी की मदद करने के लिए हमेशा सबसे आगे रहता है. राजस्थान फाउंडेशन ने यह सुनिश्चित करने के लिए ये हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किए हैं कि किसी भी संकट के दौरान कोई भी राजस्थानी परेशान ना रहे. इस कार्य में कनाडा में बसे एनआरआर मित्र और अग्रणी प्रवासी राजस्थानी एसोसिएशन जैसे राना कनाडा आदि भी साथ जुड़े हैं और लोगों की मदद के लिए तैयार हैं. राजस्थान फाउंडेशन लगातार एनआरआर मित्रों के साथ समन्वय कर रहा है.आयुक्त श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य सरकार हर आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इन हेल्पलाइन नंबरों को शुरू करने का उद्देश्य प्रवासी समुदाय को आवश्यक राहत और सहायता प्रदान करना है. भारत सरकार द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी के क्रम में कनाडा में रह रहे सभी प्रवासी राजस्थानियों से अपील है कि वे हाई कमीशन ऑफ इंडिया, ओटावा और कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया, टोरंटो एवं वैंकूवर की वेबसाइट या मदद पोर्टल madad.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन आवश्यक रूप से करवाएं.