famous festival: इस तारीख से शुरू होगा जयपुर का ये प्रसिद्ध फेस्टिवल.. पूरी न्यूज़ के लिए लिंक पर करे क्लिक
famous festival: जयपुर में होने वाले एक प्रसिद्ध फेस्टिवल में देश और दुनिया के कोने-कोने से 550 से भी अधिक लेखक, वक्ता और कलाकार जयपुर आएंगे.
Nawal sharma
Ananya soch: Jaipur Literature Festival
अनन्य सोच। Jaipur Literature Festival: जयपुर में आगामी 1 फरवरी से Jaipur Literature Festival 2024 का आगाज होने जा रहा है, जिसका समापन 5 फरवरी को होगा. मिली जानकारी के अनुसार Jaipur Literature Festival का आयोजन जेएलएन रोड स्थित clarks amer hotel में किया जाएगा, जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है. इसी उपलक्ष्य में फेस्टिवल के प्रोड्यूसर, टीमवर्क आर्ट्स ने फेस्टिवल के 17वें संस्करण के विषय में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल में न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी कलाकार भी हिस्सा लेने वाले हैं.
देश-दुनिया के 550 से अधिक कलाकार लेंगे भाग. फेस्टिवल के आयोजक संजय रॉय ने बताया कि फेस्टिवल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. साहित्य के इस महाकुंभ में देश-दुनिया के 550 से अधिक लेखक, वक्ता और कलाकार हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल में 16 भारतीय और 8 अंतरराष्ट्रीय भाषाएं प्रस्तुत की जाएगी. भारतीय भाषाओँ में शामिल हैं असमी, अवधी,बंगाली, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, कुरुख, मलयालम, ओड़िया, पंजाबी, राजस्थानी, संस्कृत, तमिल, तोड़ा, उर्दू और बंजारा भाषा. उन्होंने कहा की इस फेस्टिवल में साहित्य की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा. फेस्टिवल के प्रोडूसर, टीमवर्क आर्ट्स ने JLF 2024 के टाइटल पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस साल सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 सीरीज को टाइटल पार्टनर बनाया गया है.
प्रसिद्ध लेखिका और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की को-डायरेक्टर नमिता गोखले ने कहा, “एक लेखिका और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की को-फाउंडर और को-डायरेक्टर के तौर पर, मेरा सतत प्रयास रचनात्मकता को एक मंच प्रदान करने का रहता है. द सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 सीरीज के साथ हमारी सार्थक साझेदारी हमारी कल्पना को नई तकनीक की सुविधा प्रदान करेगी। ये सपनों की नई ज़मीन है. टीमवर्क आर्ट्स की प्रेजीडेंट प्रीता सिंह ने कहा, “रचनात्मकता मनुष्य को मिला खास गुण है, जिससे वो नये विचार उत्पन्न करता है, खुद को अभिव्यक्त करता है, समस्याओं का समाधान ढूंढता है और नए आविष्कार करता है.
ये फेस्टिवल हर साल दुनिया के श्रेष्ठ लेखकों, बुद्धिजीवियों, मानववादी, राजनेताओं, बिजनेसमैन, खेल व्यक्तित्व और कलाकारों को एक मंच पर लेकर आता है. यह मंच अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कायम रखने, सार्थक बहस और संवाद को बढ़ावा देने का काम करता है. बीते सालों में, फेस्टिवल ने लगभग 5000 वक्ताओं और कलाकारों की मेजबानी की है। इसमें दुनियाभर से दस लाख से अधिक पाठकों ने हिस्सा लिया है. धरती के सबसे बड़े साहित्यिक शो की उपाधि से सम्मानित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल आज एक साहित्यिक दीवानगी बन गया है, जो स्वतंत्र संवाद के लिए जरूरी ज़मीन प्रदान कर रहा है.
इस बार के जेएलएफ में आनंद नीलकंठन, एंजेला सैनी, अनुराधा शर्मा पुजारी, बी. जयमोहन, बेन ममाकिन्त्रे, बी.एन. गोस्वामी, ब्रायन कात्लोस, राज कमल झा, आर.ए. माशेलकर, सिद्धार्थ श्रीकांत, एस. मुरलीधर सहित देश-दुनिया की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी. टीमवर्क आर्ट्स ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शिकरत करने जा रहे लेखकों और वक्ताओं की लिस्ट जारी कर दी है. इनमें भारतीय लेखक, स्तंभकार, स्क्रीनराइटर, टेलीविजन पर्सनेलिटी, कार्टूनिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर आनंद नीलकंठन; पुरस्कृत ब्रिटिश पत्रकार और सुपीरियर: द रिटर्न ऑफ रेस साइंस सहित चार किताबों की लेखिका एंजेला सैनी; साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित असमी लेखिका और पत्रकार अनुराधा शर्मा पुजारी; तमिल और मलयाली भाषाओं के जाने-माने लेखक और साहित्य समीक्षक बी. जयमोहन; ब्रिटिश समीक्षक, स्तंभकार और द रिसेंट कोल्दित्ज़: प्रिज्नर ऑफ द कासल के लेखक बेन ममाकिन्त्रे; प्रमुख भारतीय कला इतिहासकार और लेखक बी.एन. गोस्वामी; ब्रायन ए. कात्लोस; ब्रॉडवे एक्ट्रेस कैथरीन एन जोन्स; ऑस्ट्रेलियाई इतिहासकार क्लेयर राइट; जाने-माने यात्रा लेखक कोलिन थुब्रों; नेशनल म्यूजियम ऑफ़ एशियन आर्ट, साउथ एशिया की क्यूरेटर डेबरा डायमंड; नवोदित उपन्यासकार देविका रेगे; अमेरिकी लेखक जेरी ब्रोटन; कश्मीर में जन्मी, न्यू यॉर्क में रहने वाली लेखिका कल्पना रैना; पुरस्कृत किताब पोम्पेइ की लेखिका मैरी बियर्ड; साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित मृदुला गर्ग; आर्ची कॉमिक्स पब्लिकेशन की को-फाउंडर नैंसी सिल्बेर्केल्ट; लेखिका नीलांजना एस. रॉय; लेखक पैट्रिक रेडन कीफ; भारतीय पत्रकार और उपन्यासकार राज कमल झा; पद्मश्री, पद्मभूषण व पद्मविभूषण से सम्मानित आर.ए. माशेलकर; लेखक सिद्धार्थ श्रीकांत; उड़ीसा हाईकोर्ट के भूतपूर्व चीफ़ जस्टिस और पंजाब व हरियाणा और दिल्ली हाईकोर्ट के जज एस. मुरलीधर; पुरस्कृत इतिहासकार, अनुवादक और ब्रॉडकास्टर टॉम हॉलैंड शामिल हैं.