Actors Training program: एक्टर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम संपन्न
Actors Training program: एक्टर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम के सम्मान समारोह में विभिन्न एक्विटीज हुई. जहां एक ओर प्रोग्राम के प्रतिभागियों को अवार्ड्स, सर्टिफिकेट और मेडल्स दिए गए. वहीं इनके पैरेंट्स के लिए विभिन्न गेम्स आयोजित किए गए.
Ananya soch:Actors Training program
अनन्य सोच।Actors Training program: एक्ट टू एक्शन की ओर से एक्टर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को जयपुर में किया गया. एक्ट टू एक्शन के फाउंडर-डायरेक्टर कृतेश अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान प्रोग्राम में शामिल अर्विक बैराठी सहित अन्य प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मेडल्स दिए गए.
इनको मिले सर्टिफिकेट और मेडल्स
कार्यक्रम में अर्विक बैराठी, सान्वी, शौर्य, नीलोत्पल, मानस, कनिष्का, देवज्ञा, वेद, अर्जुन, प्रणय, रुशाली, यथार्थ, अवनी, द्रव्या, रूद्र, तश्वी, नितिन, भविशा को मिले। इस दौरान मेंटोर प्रियाक्षी, दीपक और लक्ष्य सहित कई अन्य मौजूद थे.
आयोजक और अतिथि गण आगामी कार्यशाला 2024 का पोस्टर विमोचन करते हुए.