धुन विलेज में फिक्की फ्लो जयपुर का सस्टेनेबिलिटी ड्राइव और अनोखी पिकनिक

धुन विलेज में फिक्की फ्लो जयपुर का सस्टेनेबिलिटी ड्राइव और अनोखी पिकनिक

Ananya soch: ficci flo news

अनन्य सोच। फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (फ्लो) जयपुर चैप्टर ने अध्यक्ष डॉ. रिम्मी शेखावत के नेतृत्व में धुन विलेज में एक अनूठा भ्रमण और सस्टेनेबिलिटी ड्राइव आयोजित किया. इस अवसर पर 100 सदस्य शामिल हुए और आत्मनिर्भर समुदाय के मॉडल को नजदीक से देखा. 

धुन विलेज में 9 मानव निर्मित झीलें, वर्षा जल संचयन, पर्माकल्चर तकनीक और मियावाकी पद्धति से लगाए गए 2 लाख से अधिक वृक्षों ने सभी को गहरी प्रेरणा दी. धुन स्कूल की रोबोटिक्स शिक्षा और गौशाला का शांतिपूर्ण अनुभव सदस्यों के लिए विशेष आकर्षण रहा. भ्रमण का समापन धुन किले की भव्यता और संगीतमय शाम के साथ हुआ. डॉ. शेखावत ने कहा कि यह यात्रा परंपरा और प्रगतिशील विकास का संगम है. फ्लो सदस्यों ने संदेश दिया कि मानव संकल्प से कहीं भी पुनरुद्धार संभव है.