विकसित राजस्थान : 2047 की परिकल्पना विषयक रिपोर्ट एवं ब्लूप्रिंट का हुआ विमोचन
राजस्थान विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर प्रो. अल्पना कटेजा ने किया विमोचन, रिपोर्ट से राज्य के आधुनिक विकास की मिलेगी नई दिशा

Ananya soch
अनन्य सोच। लीड नॉलेज इंस्टीट्यूट, राज्यस्थान विश्वविद्यालय जयपुर की ओर से "विकसित राजस्थान 2047 : विजन, मिशन एंड चैलेंजेज" विषय पर पूर्व में हुई राज्य स्तरीय एवं संभाग स्तरीय कार्यशालाओं के स्टेक होल्डर्स से प्राप्त फीडबैक के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट पुस्तिका एवं ब्लू प्रिंट का विमोचन राजस्थान यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो. अल्पना कटेजा ने किया. लीड नॉलेज इंस्टीट्यूट की नोडल अधिकारी डॉ. अंशु भारद्वाज ने बताया कि भारत सरकार के नीति आयोग, राजस्थान सरकार के आयोजना विभाग, राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन एंड इनोवेशन (रीति) के सहयोग से आयोजित की गई कार्यशालाओं में राजस्थान के 9 प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के समग्र विकास पर विषय विशेषज्ञों ने विचार मंथन कर वर्ष 2047 तक राजस्थान राज्य को आधुनिक स्वरूप में विकसित किए जाने पर अपने सुझाव दिए थे, जिन्हें इस रिपोर्ट में शामिल किया गया है. विमोचन अवसर पर डॉ. अंशु भारद्वाज के साथ ही राजस्थान सरकार के प्लानिंग डिपार्टमेंट से आशुतोष खींची, गौरव, ओमप्रकाश चौधरी, लीड नॉलेज इंस्टीट्यूट के सलाहकार रमेश मित्तल एवं राजस्थान यूनिवर्सिटी के इंटर्न तथा रिसर्च स्कॉलर्स मौजूद रहे.
लीड नॉलेज इंस्टीट्यूट की नोडल अधिकारी डॉ. अंशु भारद्वाज के अनुसार स्किल डेवलेपमेंट और शिक्षा के प्रसार के साथ ही वैज्ञानिक प्रगति के क्षेत्र में एआई, मशीन लर्निंग और रोबोटिक्स का उपयोग कर आगामी 25 वर्षों में राजस्थान को ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि और विज्ञान जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विकसित श्रेणी में लाना ही रीति और एलकेआई का उद्देश्य है, जिसे वर्ष 2047 तक पूरा कर राजस्थान में समग्र विकास की परिकल्पना को दर्शाया गया है. इस रिपोर्ट और ब्लूप्रिंट से राज्य के आधुनिक विकास को नई दिशा मिलेगी.