Ananya soch: Gas leak tragedy in Beawar
ब्यावर में गैस रिसाव की दुखान्तिका
अनन्य सोच। Gas leak tragedy in Beawar news: ब्यावर के बलाड रोड स्थित एक फैक्ट्री में हुए गैस रिसाव के कारण पीड़ित व्यक्तियों एवं परिजनों से मंगलवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत एवं विधायक अनिता भदेल ने मिलकर बेहतरीन उपचार एवं हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत एवं विधायक अनिता भदेल ने मंगलवार को जेएलएन चिकित्सालय अजमेर में पहुंचकर ब्यावर में हुई गैस रिसाव दुखान्तिका के पीड़ित व्यक्तियों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे एवं उप अधीक्षक डॉ. अमित यादव से उपचार के संबंध में जानकारी ली. पीड़ित व्यक्तियों का बेहतरीन उपचार करने के निर्देश दिए। ब्यावर से 22 व्यक्ति जेएलएन चिकित्सालय अजमेर में रैफर किए गए थे। इनमें से 6 आईसीयू में, 4 पीडियाट्रिक वार्ड में तथा 9 आपातकालीन यूनिट में उपचाररत है. इस दुखान्तिका में सुनील कुमार, नरेन्द्र सोलंकी एवं दयाराम की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इनके परिजनों के साथ बातचीत कर ढांढस बंधाया. सरकार ने मृतक व्यक्तियों के परिजनों के लिए एक-एक लाख तथा घायल व्यक्तियों के लिए 25-25 हजार की तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध करवाई है. इसके अतिरिक्त हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस संबंध में सरकार संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है