डॉ. अतुल मलिकराम ने कहां, अंतिम व्यक्ति तक पार्टी की विचारधारा को पहुँचाया लक्ष्य

Ananya soch: Apna Dal(S) meeting news
अनन्य सोच। अपना दल (एस) (Apna Dal(S)) की मध्य प्रदेश इकाई की ओर से इंदौर में एक मीटिंग हुई. मीटिंग में प्रदेशभर के जिलाध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों ने भाग लिया. केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महासचिव युवा मंच डॉ. अखिलेश पटेल (Dr. Akhilesh Patel) के मार्गदर्शन में हुई मीटिंग में राजनीतिक रणनीतिकार डॉ. अतुल मलिकराम ने कहा कि हमारा लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक पार्टी की विचारधारा को पहुँचाया है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में हम प्रदेशभर में पार्टी संगठन को सशक्त करेंगे और वार्ड स्तर पर अपने प्रतिनिधियों को नियुक्त करेंगे. मलिकराम ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर युद्ध स्तर पर कार्य करना होगा. नए सदस्यों को जोड़ने के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाए जाएंगे तथा पार्टी व ओबीसी के प्रमुख मुद्दों को सरकार के समक्ष ढृढ़ता के साथ उठाया जाएगा. इस दौरान मीटिंग में डॉ मलिकराम ने पार्टी की आगामी योजनाओं पर अपना प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया.