इस बड़े सोशल नेटवर्किंग साइट में 15 जुलाई से बड़ा बदलाव, पूरी जानकारी के लिए लिंक पर करे क्लिक

इस बड़े सोशल नेटवर्किंग साइट में 15 जुलाई से बड़ा बदलाव, पूरी जानकारी के लिए लिंक पर करे क्लिक

Ananya soch:  YouTube new rule policy

अनन्य सोच। Online video streaming platform YouTube ने अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी को चेंज कर रही है. जानकारी के अनुसार ये  policy  इस साल की 15 जुलाई से लागू होने की पूरी संभावना है. YouTube अपने पार्टनर प्रोग्राम के नियमों को और सख्त करने जा रहा है.  Youtube Monetization New Rule के तहत जो यूजर्स एक दिन में कई सारे वीडियो पोस्ट करते हैं, एक ही वीडियो बार-बार अपलोड करते हैं और फिर ऐड के जरिए उन्हें जो पैसा मिलता है, उसे कम किया जा सकता है. हालांकि, YouTube की जो चैनल्स को मोनेटाइजेशन करने की शर्तें थीं, उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. Media reports के अनुसार, YouTube ये नए अपडेट्स original content को बढ़ावा देने के मकसद से ला रहा है. उसकी ये नई पॉलिसी स्पैम और AI कंटेंट को भी कम करने के लिए अहम मानी जा रही है. ऐसे जो क्रिएटर्स इसका उल्लंघन करते हैं, उनका चैनल डिमोनेटाइज हो सकता है, भले ही उसे कितने भी अच्छे व्यूज आ रहे हों.