जयपुर में 17 अगस्त से 1 सितम्बर तक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला
डॉ. मधु भट्ट तैलंग के संग ध्रुवपद में गूंजेगी देशभक्ति की स्वर-सरिता

Ananya soch: Special training workshop
अनन्य सोच। इंटरनेशनल ध्रुवपद धाम ट्रस्ट, जयपुर द्वारा, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर (भारत सरकार) (By International Dhrupad Dham Trust, Jaipur, Western Region Cultural Centre, Udaipur-Government of India) की सहभागिता एवं राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ (Rajasthan Chamber of Commerce and Industries) के विशेष सहयोग से चैंबर भवन में 17 अगस्त से 1 सितम्बर 2025 तक एक अनूठी ध्रुवपद-प्रशिक्षण कार्यशाला (Dhrupad Training Workshop) आयोजित की जा रही है.
यह कार्यशाला भारतीय संस्कृति, राष्ट्र-प्रेम, समरसता और सद्भाव को स्वरबद्ध करने का अद्वितीय प्रयास होगी. इसमें सुमित्रानंदन पंत, महात्मा गांधी और रवींद्रनाथ टैगोर जैसे महान विभूतियों की देशभक्ति और मानवीय एकता से ओत-प्रोत रचनाओं को ध्रुवपद की रागों एवं छंदों में पिरोकर प्रस्तुत किया जाएगा. स्वर, ताल, छंद, काव्यशास्त्र, वैदिक एवं संस्कृत मंत्रोच्चारण जैसे पारंपरिक पहलुओं के साथ कुछ नवाचार भी शामिल होंगे. गुरु-प्रशिक्षक होंगी विदुषी प्रो. डॉ. मधु भट्ट तैलंग, जबकि पखावज पर श्री प्रतीश रावत और सारंगी पर उस्ताद अमरूद्दीन खां संगत देंगे. कार्यशाला सहायक के रूप में डॉ. प्रदीप टांक रहेंगे. प्रशिक्षण प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक होगा और इच्छुक प्रतिभागी 17 अगस्त तक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfFSz3z1UHosxK19eom156XRNvHUYQMEXvS2qA_wldXz_4-IQ/viewform?usp=dialog पर आवेदन कर सकते हैं.