राजनेताओं के लिए सोशल मीडिया बना सबसे बड़ा डिजिटल मंच, जाने कौन है सबसे बड़ा नेता... क्लिक करे लिंक पर

अनन्य सोच के लिए मुज़फ़्फ़र की रिपोर्ट। वसुंधरा टॉप पर, डेढ़ करोड़ से अधिक है फॉलोअर्स   फेसबुक पर सबसे अधिक चाहने वाली नेता बनी वसुंधरा गहलोत और वसुंधरा नेताओं में एक्स और इंस्टाग्राम पर टक्कर में

राजनेताओं के लिए सोशल मीडिया बना सबसे बड़ा डिजिटल मंच, जाने कौन है सबसे बड़ा नेता... क्लिक करे लिंक पर

Ananya soch: 

अनन्य सोच। डिजिटल युग में Twitter, Instagram और Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विश्वभर में freedom of expression का सबसे बड़ा मंच बन चुका है. बात की जाए नेताओं की तो सोशल मीडिया डिजिटल मंच बन चुका है, जहां वह अपने राजनीतिक विरोधियों पर बयानबाजी और जुबानी हमले करने से नहीं चूकते. साथ ही नेता अपनी एक्टिविटी के फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर पाोस्ट करते हैं. सोशल मीडिया साइट्स आज नेताओं के लिए लोकप्रियता का पैमाना भी तय करती हैं, जिसके जितने अधिक फॉलोअर्स, उसका उतना ही रुतबा. क्योंकि जितने अधिक लोग आपको फॉलो करेंगे आपकी बात उतने लोागें के बीच पहुंचेगी. अब उनकी लोकप्रियता का पैमाना सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग से आंका जाता है. अगर राजस्थान की बात करें तो कई ऐसे नेता हैँ जिनकी सोशल मीडिया रीच लाखों में हैं. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कम

Twitter पर Chief Minister Bhajan Lal Sharma के पर तीन लाख 22 हजार 401 फ़ॉलोअर्स हैं. शर्मा 108 लोगों को फॉलो करते है. Facebook पर पांच लाख 72 हजार उनके फॉलोवर हैं, जबकि वह Facebook पर PM Modi, Amit Shah सहित पांच को ही फॉलो करते हैं. Instagram पर 9 लाख 48 हजार यूजर्स उन्हें फॉलो करते हैं. इस तरह सोशल मीडिया पर उन्हें कुल 18 लाख 42 हजार 401 लोग फॉलो करते हैं. 

वसुंधरा राजे टॉप पर

 vasundhra raje इस दौड़ में सबसे आगे हैं. Twitter पर राजे के  50 लाख फॉलोअर्स हैं. वह Twitter पर 200 लोगों को फॉलो करती हैं. Facebook पर उनके 9.5 मिलियन फॉलोअर, 47 फॉलोइंग और इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फॉलोअर के साथ सोशल मीडिया पर कुल 1 करोड़ 56 लाख के साथ टॉप पर है. 

अशोक गहलोत गहलोत भी पीछे नहीं

Former Chief Minister Ashok Gehlot इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. गहलोत के 5 मिलियन यानि 50 लाख ट्विटर फॉलोअर्स हैं. फेसबुक पर उनके 4.1 मिलियन फॉलोवर्स व इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर भी उनके 1 मिलियन के साथ 1 करोड़ 1 लाख लोग फॉलो करते हैं. 

सचिन पायलट तीसरे पर

Former Deputy Chief Minister Sachin Pilot एक्स पर उनके 4.9 मिलियन फॉलोअर हैं. फेसबुक पर उनके 2.9 मिलियन व इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन के साथ कुल 88 लाख लोग फॉलो करते हैं. 

हनुमान बेनीवाल भी किसी से कम नहीं

प्रदेश में जाट नेता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले hanuman beniwal भी सोशल मीडिया पर काफी जबरदस्त रीच रखते हैं. जहाँ एक्स पर उनके 1.2 मिलियन, फेसबुक पर उनके 14 लाख व इंस्टाग्राम पर भी उनके 6 लाख 9 हजार फॉलोअर्स के साथ कुल 32 लाख से अधिक लोग उन्हें फॉलो करते हैँ. 

गोविंद सिंह डोटासरा ने दिखाया दम

Congress state president Govind Singh Dotasara भी सोशल मीडिया पर काफी मजबूत प्रोफाइल रखते हैं. उनके मुकाबले में भाजपा के वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ काफी पिछड़े हुए हैँ, वहीं भाजपा के ही पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया उन्हें टककर देते हुए दिखते हैं. डोटासरा के ट्विटर पर 1.6 मिलियन, फेसबुक पर उनके 6.1 लाख व इंस्टाग्राम पर 3 लाख 52 हजार फॉलोअर्स हैं. वहीं बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के ट्विटर पर उनके 13.1 हजार, फेसबुक  37 हजार व इंस्टाग्राम पर 12 हजार से अधिक उन्हें फॉलो करते हैं. वहीं बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के एक्स पर 6 लाख, फेसबुक पर 11 लाख व इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 लाख 79 हजार लोग फॉलो करते हैं. 

पीएम मोदी दुनियाभर में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेता

Prime Minister Narendra Modi के आगे कोई दूर दूर तक नजर नहीं आता. Prime Minister Narendra Modi देश ही नहीं विश्व के ऐसे नेता हैं जिनके एक्स पर 102.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. Prime Minister Narendra Modi 2,674 लोगों को एक्स पर फॉलो करते हैं. उन्होंने जनवरी 2009 में एक्स जॉइन किया था.Prime Minister Narendra Modi के एक्स के बाद इंस्टाग्राम पर 91.6 मिलियन फॉलोअर हैं, वहीं फेसबुक पर 4.9 करोड़ फॉलोअर्स के साथ देश के सोशल मीडिया पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय नेता हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें दुनियाभर से 199 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.